Laptop Battery Saving Tips: आज के डिजिटल युग में लैपटॉप को सबसे खास गैजेट्स में गिना जाता है क्योंकि बिजनेस हो या ऑफिस या फिर पढ़ाई हर किसी को लैपटॉप से काम करना ज्यादा आसान लगता है। खासकर कोरोना के बाद लैपटॉप का इस्तेमाल और भी बढ़ गया है। लेकिन लैपटॉप के बढ़ते इस्तेमाल के साथ बैटरी की समस्या का भी सामना करना पड़ता है।
ऐसे में कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनके लैपटॉप की बैटरी बैकअप नहीं दे रही है। तो अगर आप भी उनमें से एक है और बैटरी की उम्र बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। आइये जानते हैं उन ट्रिक के बारे में…
ऐसे चेक करें बैटरी की हेल्थ
• इसके लिए अपने लैपटॉप में कमांड प्रॉम्प्ट लॉन्च करना होगा
• अगर आप लैपटॉप में विंडोज 10 का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये टिप्स फॉलो करनी होगी ताकि आप अपने लैपटॉप के बैटरी के हेल्थ चेक कर सकें।
• इसके लिए विंडोज सर्च या स्टार्ट मेनू में ‘cmd’ या ‘कमांड प्रॉम्प्ट’ सर्च कर सकते हैं।
• अब यहां (C:) से शुरू होने वाले फाइल पाथ के साथ एक ब्लैक या सेट किया गया कोई और कलर का विंडो दिखाई देगी।
• फिर आपको powercfg/batteryreport टेक्स्ट टाइप करना है और एंटर कर देना है।
• इसके बाद लैपटॉप स्क्रीन पर Battery life report saved का मैसेज शो होगा और इस रिपोर्ट के साथ एक फाइल पाथ भी, जिसपर क्लिक करके बैटरी रिपोर्ट को देखा जा सकता है।
• यहां से फाइल को सर्च करके पता कर सकते हैं कि आपके लैपटॉप का बैटरी स्टेटस क्या है।
• अगर आप यहां से बैटरी रिपोर्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो यूजर फोल्डर में जाकर C:Users[Your_User_Name]battery-report.html नाम से भी फाइल को सर्च कर सकते हैं।
फाइल एक्सप्लोरर से भी ले सकते हैं मदद
आप इस फोल्डर को फाइल एक्सप्लोरर से ओपन कर सकते हैं साथ ही आपको फाइल पाथ कॉपी बनाने का भी ऑप्श्न मिलता है। इसमें बैटरी की पूरी कैपेसिटी और मौजूदा समय की कैपेसिटी की भी जानकारी होती है। साथ ही बैटरी और डिवाइस को कैसे इस्तेमाल करना है इस तरीके की जानकारी भी होती है।