spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Laptop Tips and Tricks: चलते हुए हैंग होने लगता है लैपटॉप? तो काम आएंगी ये टिप्स

    Laptop Tips and Tricks: आज के समय में लैपटॉप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है या यूं कह लीजिए कि लैपटॉप से हमारे ज्यादातर काम आसानी से हो जाते हैं फिर  पढ़ाई से लेकर वर्क फॉर्म होम करने तक और ऑनलाइन व्यापार करने के लिए लैपटॉप यूज में लाया जा रहा है। हमारी तमाम फाइल्स लैपटॉप में रखते हैं, इसके अलावा कुछ जरूरी डाटा भी रखते हैं जिससे लैपटॉप चलाने के दौरान कई बार कुछ समस्या होने लगती है।

    जैसे चलाते-चलाते हैंग होना, लैपटॉप का स्लो हो जाना। इस तरह की समस्या से अगर आप भी परेशान हैं तो इसके लिए पटॉप के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स को जान लें, जो कि हर लैपटॉप यूजर के लिए जरूरी है।

    लैपटॉप कैसी समस्या होती है?

    •          लैपटॉप का स्लो काम करना।

    •          लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म हो जाना।

    •          चलाते समय हैंग होना।

    •          स्टोरेज का जल्दी फुल हो जाना।

    इस तरह दूर करें लैपटॉप की समस्याएं

    एक साथ कई विंडोज खोलना

    अक्सर कुछ लोग लैपटॉप पर काम करते समय एक साथ कई विंडोज ओपन कर लेते हैं। जबकि  ऐसा करना सही नहीं है। ऐसा करने से लैपटॉप जल्दी खराब हो सकता है।

    एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर करें यूज

     लैपटॉप में एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर जरूर होना चाहिए। एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर का काम ना सिर्फ डिवाइस को सुरक्षित रखना है बल्कि आपकी प्राइवेसी का भी ध्यान रखना है।

    रीसाइकल बिन को रखें खाली

    जब लैपटॉप में मेमोरी फुल जाती है तो डिवाइस स्लो काम करने लगता है। इसके साथ ही हैंग भी होने लगता है। ऐसे में लैपटॉप से फालतू डाटा डिलीट करना ही हल नहीं है बल्कि इसके लिए समय-समय पर रीसाइकल बिन को भी खाली करना जरूरी है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts