spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Laptop Tips & Tricks: अगर लैपटॉप पर स्क्रीनशॉट लेने का नहीं पता, इन तरीकों से मिनटों में हो जाएगा काम

Laptop Tips & Tricks: स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट लिया जाता है इस बारे में तो सबको पता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि लैपटॉप में भी स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है?  बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप कि अगर लैपटॉप में स्क्रीनशॉट लेना है तो आज आपको इसकी ट्रिक बताने जा रहे हैं। इस ट्रिक के बाद आप Windows 10 या Windows 11 कंप्यूटर के कुछ ऐसे शॉर्टकट्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप मिनटों में नहीं बल्कि सेकेंड्स में ही स्क्रीनशॉट ले पाएंगे।  

स्टेप 1

कीबोर्ड पर Print Screen Button एक बटन दिया होता है। ये बटन की-बोर्ड के टॉप कीज में होता है। अगर आप इस बटन को प्रेस करेंगे तो जिस पेज का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं। इसके बाद आपको बस वो पेज ओपन करना है जिसका प्रिंट स्क्रीनशॉट लेना है। इसके बाद किसी वर्ड डॉक्यूमेंट या फिर Paint में पेस्ट कर पाएंगे।  

स्टेप 2 

लैपटॉप में स्क्रीशॉट लेने के लिए Windows key + Print Screen के जरिए भी ले सकते हैं।  इसमें बस आपको Windows key + Print Screen एक साथ प्रेस करना है और स्क्रीनशॉट ले लिया जाएगा।
 स्टेप 3  

Alt + Print Screen के जरिए भी लैपटॉप में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। जिस भी विंडो का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर जाकर आपको Alt + PrtScn प्रेस करना होगा। 

स्टेप 4  
अगर आप विंडोज 10 पर स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तोइSnip & Sketch tool दिया गया है। इस टूल को एक्सेस करने के लिए आपको Windows Key + Shift + S को प्रेस करना होगा। जिसकी मदद से आपके लैपटॉप में एक मिनी मेन्यू ओपन हो जाएगा। इसमें आपको एक ऑप्शन दिया गया होगा जिसमें आपको रेक्टेंग्यूलर, फ्री-फॉर्म, विंडो और फुल स्क्रीन कैप्चर शामिल होगा।  

स्टेप 5  
Press Windows Key + G को प्रेस करेंगे तो एक टॉप मेन्यू खुल जाएगा इसमें एक मेन्यू होगा जिसमें सबसे पहला ही कैमरा आइकन होगा । अगर इस आइकन पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन को कैप्चर कर लिया जाएगा और इसकी खास बात ये है कि ये ऑटोमैटिकली सेव भी हो जाएगा। 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts