spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lava Blaze NXT: लावा का नया स्मार्टफोन लॉन्च, धांसू बैटरी वाले फोन की कीमत 10,000 रुपये से भी कम

    Lava Blaze NXT: हाल ही में लावा ने अपने बजट स्मार्टफोन BLAZE NXT को भारत में लॉन्च कर दिया है। लावा के इस फोन की कीमत कीमत 9,299 रुपये है जो आपको तीन कलर ऑप्शन ग्लास ब्लू, ग्लास रैड और ग्लास ग्रीन में मिल सकता है। इस पोन की बिक्री रीटेल नेटवर्क पर बिक्री शुरू हो गई है हालांकि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर Lava Blaze NXT की बिक्री 2 दिसंबर 2022 से शुरू होगी। अब जान लें Lava Blaze NXT के बारे में विस्तार से..

    Lava BLAZE NXT के स्पेसिफिकेशन्स

    BLAZE NXT में 6.5 इंच डिस्प्ले दी गई है।

    BLAZE NXT ग्लास बैक के साथ आता है और एंट्री लेवल के स्मार्टफोन में सबसे क्लासी स्मार्टफोन है।
    फोन में प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी37चिपसेट मौजूद है।
    Lava BLAZE NXT स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ आता है जिसे 3 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस तरह आपको फोन में कुल 7 जीबी रैम का सपोर्ट मिलता है।
    नतीजतन यूज़र आसानी से मल्टी-टास्किंग कर सकता है।
    इस बजट फोन में आपको 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है।
    BLAZE NXT के रियर पैनल पर 13MP AI ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है।
    फोन में सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मौजूद है।
    फोन को पावर देने के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलती है।
    फोन का बैक, ग्लास सपोर्ट से बना है।
    फोन के रियर में फिंगरप्रिन्ट सेंसर दिया गया है जिससे फोन को आसानी से लॉक-अनलॉक किया जा सकता है।
    आपको इस डिवाइस में कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी करता है।
    Blaze NXT की खरीद के बाद आप आफ्टर-सेल का भी फायदा उठा सकते हैं।
    खास बात ये है कि आपको फ्री सर्विस एट होमभी दी जाएगी जिसमें फोन में किसी तरह की दिक्कत होने पर घर पर फ्री सर्विस मिलेगी।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts