spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Lenovo Laptop Offer: अमेजन दे रहा है गजब का ऑफर,सिर्फ 16,556में खरीद सकते हैं Lenovo Laptop; खरीदने के लिए लगी लोगों की भीड़

    Lenovo Laptop Offer: आज के जमाने में लैपटॉप की जरुरत हर किसी को पड़ती है क्योंकि लैपटॉप एक ऐसा डिवाइस है जिसे ऑफिस जाने वाले कर्मचारी, कॉलेज और स्कूल जाने वाले स्टूडेंट भी यूज करते हैं। ऐसे में सभी लोग कम से कम कीमत में एक अच्छा लैपटॉप खरीदने चाहते हैं लेकिन पता ही नहीं चल पाता कि ऑफर कब आए और कब चले भी गए।

    इसलिए आज एक ऐसे ऑफर के बारे में बताते हैं जिसमें 90,000 का लैपटॉप मात्र 16,556 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप के ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान लेते हैं।

    Lenovo Thinkpad L450 (रिन्यूव्ड)

    इस लैपटॉप की ऑरिजनल कीमत 89,999 रुपये है लेकिन अमेजन पर इस वक्त आप सिर्फ 16,556 रुपये में खरीद सकते हैं। अमेजन पर 80% के डिस्काउंट के साथ 17,899 रुपये में सेल किया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को इस लैपटॉप पर कई बैंक का भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह यूजर्स को लैपटॉप पर 1,343 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी मिल जाएगा।

    अगर सभी डिस्काउंट और ऑफर्स को मिला दिया जाए तो यूजर्स को ये लैपटॉप सिर्फ 16,556 रुपये में मिल जाएगा। देखा जाए तो ये काफी फायदे का सौदा है,क्योंकि अगर आपको डिस्काउंट के साथ सस्ती कीमत में एक अच्छा लैपटॉप खरीदना है तो एक शानदार ऑप्शन है।

    Lenovo Thinkpad L450 के स्पेसिफिकेशन्स

    Lenovo Thinkpad L450 में 14 इंच की स्क्रीन दी गई है।
    लैपटॉप 8GB RAM और 320GB HDD के साथ आता है।
    ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए लैपटॉप Windows 10 Pro पर काम करता है
     इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, वेबकैम और Intel HD ग्राफिक्स के साथ कई खास फीचर्स शामिल हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts