spot_img
Sunday, August 24, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Live TV without Internet: अब लाइव टीमी के लिए नहीं होगी इंटरनेट और सब्सक्रिप्शन की जरूरत, मोबाइल इस टेक्नोलॉजी से चलेगा लाइव टीवी

Live TV without Internet: अभी अगर आप  फोन पर लाइव टीवी देखना चाहते हैं तो  उसके लिए आपको दो तरह से खर्च करना पड़ता हैं। एक तो OTT का सब्सक्रिप्शन और दूसरा इंटरनेट का खर्च। लेकिन जल्द ही आने वाले वक्त में इन दोनों खर्च से निजात मिल सकती है। इसके लिए एक बड़े प्लान पर काम किया जा रहा है। जिसके तहत सरकार एक ऐसे टेक्नोलॉजी को एक्सप्लोर कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के लाइव टीवी देख सकेंगे।

बता दें कि इस टेक्नोलॉजी का नाम Direct 2 Mobile है जो सुनने में काफी हद तक डायरेक्ट टूम होम जैसी है।

शुरू हो चुका है काम?

बता दें कि DoT इस पर एक स्टडी कर रहा है जिसकी मदद से ब्रॉडकास्ट सर्विस को सीधे यूजर्स के स्मार्टफोन पर स्पेक्ट्रम बैंड के जरिए पहुंचाया जा सके। इसके लिए इसी साल सितंबर महीने से आईआईटी कानपुर ने प्रसार भारती के साथ मिलकर D2M टेक्नोलॉजी पर काम शुरू किया है। हालांकि टेक्नोलॉजी को यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लग सकता है।

क्या है Direct 2 Mobile टेक्नोलॉजी

फिलहाल D2M पर काम चल रहा है और इसे आम लोगों तक पहुंचने में कम से कम तीन से चार साल लग सकते हैं। जानकारी के मुताबिक ये टेक्नोलॉजी पूरी तरह से FM रेडियो वाले कॉन्सेप्ट पर काम करती है जो एक रिसीवर की मदद से रेडियो फ्रिक्वेंसी को एक्सेस करती है।

इसका इस्तेमाल OTT प्लेटफॉर्म भी कर सकते हैं जिससे मल्टीमीडिया कंटेंट को सीधे फोन पर  देखा जा सकेगा। आसान शब्दों में समझने की कोशिश करें तो ये टेक्नोलॉजी दूरदर्शन की तर्ज पर काम करेगी। हालांकि फर्क सिर्फ इतना है कि  उस वक्त एक रिसीवर का इस्तेमाल करना होता था जबकि आने वाले वक्त में ये रिसीवर आपके फोन में ही होगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts