spot_img
Wednesday, August 20, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Space Station: अंतरिक्ष में खुलने जा रहा Petrol Pump, लम्बे सफर पर सैटेलाइट्स को नहीं होगी परेशानी

Space Station: अब तक,सेटेलाइट रिफ्यूलिंग के लिए कोई ऑप्शन नहीं था जिससे कि अंतरिक्ष में घूम रहे सेटेलाइट के फ्यूल को भरा जा सके। लेकिन अब एलएसआईबी जल्द ही स्पेस में गैस स्टेशन की शुरुआत करने वाला है। इससे सेटेलाइट रिफ्यूलिंग तकनीक के द्वारा सेटेलाइट को फ्यूल किया जा सकेगा। इससे अंतरिक्ष में घूम रहे सेटेलाइट्स की उम्र बढ़ जाएगी। इससे अंतरिक्ष यानों के लिए पेट्रोल पंप की तरह एक गैस स्टेशन उपलब्ध होगा जहां से सेटेलाइट को फ्यूल किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें – PORTABLE FAN: बिना बिजली 15 घंटे तक चल सकता है ये फैन, फेंकेगा ठंडी हवा और कीमत भी बेहद कम

ये कंपनी कर रही है शुरुआत

आपको बता दें कि ऑर्बिट फैब नाम की अमेरिकी कंपनी जल्द ही अंतरिक्ष में गैस स्टेशन स्थापित करने जा रही है जिससे सैटेलाइट्स को इस्थान पर आसानी से पहुंच कर उनकी रिफ्यूलिंग की जा सकेगी। यह देखा जाता है कि बहुत से सैटेलाइट्स का ईंधन खत्म हो जाता है जिससे उन्हें बेकार हो जाना पड़ता है लेकिन अब इस समस्या का समाधान होगा और सैटेलाइट्स में रिफ्यूलिंग करवायी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें –  REALME 11 SERIES: मई में लॉन्च होगी रियलमी की ये सीरीज, पहले ही लीक हो गई डिटेल्स

इससे फायदा होगा

अंतरिक्ष में दुनिया भर के सैटेलाइट्स मौजूद हैं जिनके ईंधन समाप्त हो जाने से वे बेकार हो जाते हैं, लेकिन एक बार जब अंतरिक्ष में गैस स्टेशन स्थापित हो जाएगा तो ये सैटेलाइट्स आसानी से फ्यूल भर सकेंगे और इनकी लाइफ भी बढ़ जाएगी. वास्तव में, स्पेस में रिफ्यूलिंग के लिए टैंकर सैटेलाइट्स भेजे जाएंगे जो सैटेलाइट्स के पास जाकर उनमें रिफ्यूलिंग कर देंगे।

यह भी पढ़ेंटेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts