spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Budget Cooler: दिल्ली के मार्केट में ढूंढ रहे हैं बजट कूलर तो इन मार्केट्स को करें एक्सप्लोर

    Budget Cooler: दिल्ली जैसे शहर में गर्मियां और सर्दियां जबरदस्त होती है। इस बात का जानना दिल्ली के रहने वालों के लिए सामान्य है। इस बार तो सर्दी फरवरी में खत्म हुई थी कि अचानक से गर्मी आ ग और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया था। धूप और लू में बाहर निकलने से आफत आने लगती है और घर या ऑफिस पहुंचने पर ही आराम मिलता है। गर्मियों में पंखे से कोई फायदा नहीं होता है। दिल्ली की गर्मी को सहना बिना कूलर और एसी के मुश्किल है। कुछ लोग एसी नहीं रख सकते हैं, उनके लिए कूलर बहुत उपयोगी होता है। हालांकि अब तो कूलर भी बहुत महंगे हो गए हैं।

    अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको पता होगा कि वहाँ हर चीज के लिए एक स्पेशल बाजार होता है। इस कड़ी में आज हम दिल्ली-एनसीआर में कूलर के इन सस्ते मार्केट के बारे में भी जानेंगे।

    यह भी पढ़ें :- ONEPLUS LATEST: ONEPLUS का धमाकेदार एंट्री, लांच करेगा फोल्डेबल फोन, सैमसंग, ओप्पो और मोटोरोला को देगा टक्कर

    अजमेरी गेट में मार्केट

    अगर आपको किसी आइटम को पॉलिश करवाना हो, कोई फर्नीचर खरीदना या बेचना हो तो दिल्ली का ये मार्केट एक सही विकल्प हो सकता है। इसके अलावा यहां कूलर मार्केट भी है जहां से आप ब्रांडेड और किफायती कूलर खरीद सकते हैं। इस बाजार में आपको सेकंड हैंड और नए कूलर भी अच्छी कीमतों में मिलेंगे। बता दें कि यहां पर कूलर की कीमत 2000 रुपये से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें :-  MOTOROLA SMARTPHONE: बाजार में मोटोरोला के नए फोन की एंट्री, POLED स्क्रीन ने मचाया धमाल !

    सेक्टर-45 गुड़गांव का मार्केट

    इस आर्टिकल में बताया है कि दिल्ली एनसीआर में सस्ते कूलर मार्केट कहाँ हैं तो अब आप गुड़गांव के इस मार्केट के बारे में भी जान लें। सेक्टर-45 के प्लॉट-450 में बहुत सी दुकानें हैं जहां आपको सभी इलेक्ट्रॉनिक आइटम मिलेंगे। यहां आपको ब्रांडेड कूलर भी मिलेंगे। इस मार्केट में 12 लीटर से लेकर 80 लीटर कैपेसिटी तक के कूलर उपलब्ध होंगे। अगर आपका बजट तीन हजार से चार हजार के बीच है तो ये जगह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी।

    बवाना मार्केट

    आप सोच रहे होंगे कि दिल्ली में ये बवाना कहां है? दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में बवाना एरिया है, जहां पर आपको सस्ते दामों पर कूलर मिल जाएंगे। बड़े और छोटे हर तरह के कूलर यहां अलग-अलग रेंज में होते हैं और यहां की कई दुकानों में कूलर 1900 रुपये की कीमत से शुरू होते हैं। इस बाजार में आपको होलसेल, रिटेल और पीसेस के हिसाब से भी कूलर मिल जाएंगे।

    यह भी पढ़ें :- टेक से जुड़ी  बड़ी ख़बरें यहां पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts