spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    LPG Heater: सर्दी में बिना बिजली के चुटकियों में गर्म होगा घर, कीमत भी बहुत ही कम

    LPG Heater: सर्दियों का मौसम ज्यादा दिक्कत ना दें इस बात का ध्यान रखते हुए लोग घरों में एक नहीं बल्कि कई हीटर का इस्तेमाल करने लगते हैं। अब इनसे सर्दी तो भाग जाती है लेकिन इससे बिजली का खर्च काफी ज्यादा हो जाता है। घर अगर बड़ा हो तो ज्यादा हीटर की जरूरत पड़ती है जिससे बिजली का खर्च जरूरत से ज्यादा हो जाता है। अब अगर आपके घर में भी ज्यादा मेंबर है और आप बिजली कम खर्च करना चाहते हैं तो एक ऐसा हीटर है जो बिना बिजली के आपका घर चुटकियों में गर्म कर देता है।  

    कौन सा है वो हीटर!

    दरअसल जिस हीटर की बात हम कर रहे हैं वो असल में बिजली से नहीं चलता बल्कि गैस से चलता है। ये हीटर आप अमेज़न से खरीद सकते हैं जिसका नाम Smart flame gas cabinet LPG heater है। ये हीटर आकार में काफी बड़ा होता है लेकिन चलाने के लिए सिर्फ एक छोटे गैस सिलेंडर की जरूरत पड़ती है। ये हीटर पूरे घर में गर्माहट बनाए रखता है।

    कितनी है कीमत

    अगर इस हीटर की कीमत की बात करें तो इसकी ऑरिजनल कीमत 8,999 रुपये है लेकिन 11 परसेंट डिस्काउंट के बाद आप इसे 7991 रुपये में खरीद सकते हैं। इस हीटर का इस्तेमाल आप इनडोर या आउटडोर दोनों ही तरह से आसानी से कर सकते हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts