spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    MacBook Air Discount Offer: 20 हजार सस्ती कीमत पर मिल रहा 1 लाख वाला डिवाइस, ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर

     MacBook Air Discount Offer: आज के समय में लैपटॉप के बिना हर किसी का काम अधूरा रहता है। ऐसे में अगर आप MacBook खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये आपके लिए बिल्कुल सही समय है क्योंकि MacBook Air पर डिस्काउंट की शुरुआत हो गई है। जिसे सेल के दौरान आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। इसमें आपको अलग-अलग वैरिएंट भी मिलते हैं और फिलहाल Instant Cashback भी मिल रहा है यानी आपको अलग से ये लैपटॉप सस्ता मिल सकता है।

    क्या है ऑफर?

    बता दें कि MacBook Air M1 Chip भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। MacBook Air M1 Chip की कीमत वैसे तो 99,900 रुपए है जिसे डिस्काउंट के बाद 89,900 रुपए में खरीद सकते हैं। साथ ही 10 हजार रुपए का Instant Cashback भी मिल रहा है। इसके अलावा HDFC Bank Credit Card/Debit Card से पेमेंट करने पर 10,000 रुपए तक की छूट मिल सकती है लेकिन आपको Invent से ऑर्डर करना होगा।

    दरअसल ये कीमत MacBook Air M1 Chip (8GB+256GB) की है। लेकिन अगर आप 16GB+256GB वैरिएंट के साथ इसे खरीदना चाहते हैं तो उसकी कीमत 1,19,900 रुपए है जिसे 1,04,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। लेकिन आपको इसके अलावा 10 हजार रुपए का Instant Cashback भी मिल सकता है। कंपनी आपको इसकी खरीदारी पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

    MacBook के स्पेसिफिकेशन

    बता दें कि Apple ने MacBook पर काफी काम भी किया है। देखा जाए तो M1 8-core CPU प्रोसेसर प्रिवियस जेनरेशन से 3.5X ज्यादा फास्ट है। इस हिसाब से अगर आप कोई फास्ट स्पीड वाला Laptop सर्च कर रहे हैं तो ये लैपटॉप बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। साथ ही इस पर डिस्काउंट भी चल रहा है तो आपको इस डील पर भारी फायदा भी हो सकता है। बैटरी को लेकर भी कंपनी ने काफी काम किया है जिसके बाद इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ दी गई है, जो पुरानी जेनरेशन से 6 घंटे ज्यादा है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts