spot_img
Friday, October 24, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Make Room Heater at Home: घर में पड़े कबाड़ से बनाएं रूम हीटर, 15 मिनट में हो जाएगा तैयार

    Make Room Heater at Home: दिल्ली समेत कई राज्यों में सर्दी चरम पर है। इस कड़कडाती ठंड में हीटर ही है जो राहत दे रहा है लेकिन सीजन में हीटर काफी महंगे हो गए हैं। इस वजह से अगर आप घर पर रूम हीटर लेकर आना चाहते हैं तो घर में पड़े कबाड़ से आसानी से रूम हीटर को बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस टीन का कनस्तर चाहिए और टीन के डिब्बे से आपका सारा काम हो जाएगा। आइए जानते हैं जुगाड़ू रूम हीटर बनाने के लिए किस-किस चीजों की जरूरत होगी।

    इन चीजों से बना सकते हैं रूम हीटर

    1. टीन का डिब्बा

    2. स्केल डिवाइडर और पेन (मेजरमेंट के लिए)

    3. स्टील का पाइप

    4. कटर

    5. M seal

    6. एल्यूमीनियम वायर (38cm)

    7. लाइटर

    8. कार्डबोर्ड 10 cm

    9. डबल साइड वाला टेप

    10. सिल्वर कोटिंग स्प्रे

    11. रूम हीटर रोड

    12. नॉर्मल टेप

    13. इलेक्ट्रिक वायर

    रूम हीटर बनाने का तरीका

    सबसे पहले टीन के डिब्बे के कॉर्नर में 9cm नापकर निशान लगाएं।

    इसके बाद दो तरफ ऊपर से नीचे तक लाइन खींचें और कटर की मदद से डिब्बे को काट दें। इससे आपके बीटर का शेप मिल जाएगा।

    उसके बाद स्टील का पाइप लेकर 4cm के दो टुकड़ों में काट लें।

    काटे गए दो टुकड़ों को M Seal की मदद से टीन के डिब्बे के बीच में फिट कर दें।

    जो टीन बच गया है उसे कोने से नापते हुए आधा गोलाकार शेप में कांट लें और इसी आकार में टीन को कोने से नाप कर, 2 टुकड़ें कांटे।

    इसके बाद एल्यूमीनियम वायर लेकर उसका कवर निकाल लें। कवर निकालने के लिए गर्म करना होगा।

    अब इन काटे गए टुकड़ों में M Seal लगाकर उसमें एल्यूमिनियम की वायर चिपका दें। आधा गोलाकार शेप में कम से कम 5 से 6 वायर जोड़ दें।

    स्टैंड बनाने के लिए आपको कार्डबोर्ड की मदद लेनी होगी। काटने के बाद आपको पीछे की तरफ डबल टेप चिपकाना होगा।

    उसके बाद टीन में चिपका दें और टीन के अंदर-बाहर और कार्डबोर्ड पर सिल्वर कोटिंग स्प्रे कर दें। इसके बाद रूम हीटर रोड लें और कोने में वायर से अटैच कर दें।

    – इसके बाद स्टीप पाइप जो काटकर टीन के बीच में लगाया गया था। उसमें तार डालकर हीटिंग रोड को फिट कर दें।

    फिर बचे हुए वायर को टेप से चिपका दें, अब एल्यूमीनियम वायर से बने बाहरी हिस्से को टेप की मदद से चिपका दें। बचे हुए वायर को टीन की चादर के पीछे टेप की मदद से चिपका दें।

    इसके बाद अब वायर को प्लग से कनेक्ट कर दें और डायरेक्ट बिजली से कनेक्ट कर दें।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts