spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Maxima Max Pro Hero Smartwatch: मैक्सिमा ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच,कम कीमत में मिलेंगे दमदार फीचर्स

Maxima Max Pro Hero Smartwatch: वॉच निर्माता कंपनी मैक्सिमा ने भारतीय यूजर्स या वॉच लवर्स को एक नया तकनीकी एक्सपीरियंस देने के लिए एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है, जिसका नाम मैक्स प्रो हीरो (Max Pro Hero) है। अगर आप एक स्टाइलिश और बेहतरीन फीचर्स के साथ वॉच लेना चाहते हैं तो मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Max Pro Hero की उपलब्धता

भारत की जाने-मानी घड़ी निर्माता कंपनी मैक्सिमा ने नई मैक्स प्रो हीरो को लॉन्च कर दिया है। मैक्सिमा की ये लेटेस्ट स्माटवॉच ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन फैशन पर सेल के लिए लिस्टेड है। मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच को नए यूआई डिज़ाइन में पेश किया गया है जिसे आप तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, रोज गोल्ड और ग्रे में खरीद सकते हैं।

Max Pro Hero की कीमत और ऑफर

बता दें कि अमेजन इंडिया (Amazon India) मैक्स प्रो हीरो स्मार्टवॉच को 78 परसेंट डिस्काउंट के साथ सेल कर रही है। हालांकि इसकी कीमत 8,999 रुपये है लेकिन 78% छूट के बाद सिर्फ 1999 रुपये में सेल किया जा रहा है। अमेजन (Amazon) पर ये ऑफर डील ऑफ दी डे है जिसका मतलब है कि ये कंपनी की तरफ से 24 घंटे के अंदर ऑफर को बदला या बंद किया जा सकता है।

Maxima Max Pro Hero स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

ये ब्लूटुथ कॉलिंग, एआई वॉइस असिस्टेन्स और नई ड्यूल चिपसेट सपोर्ट के साथ है।

वॉच की मदद से कॉल रिसीव और रिजेक्ट कर सकते हैं। यानि इसके लिए फोन को पॉकेट से बाहर नहीं निकालना पड़ेगा।
इस वॉच में 1.83 की बड़ी एचडी स्क्रीन दी गई है जो 600 निट्स ब्राईटनैस के साथ है। इसके अलावा 100 से ज्यादा वॉच फेसेज़ का भी सपोर्ट मिलता है।
इस स्मार्टवॉच में आपको कई फीचर्स मिलेंगे जैसे- सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, मैन्स्ट्रुअल या पीरियड टैकर, अलार्म, स्टॉपवॉच टाइमर।
आपको इस वॉच में 120 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स भी मिलेंगे।
साथ ही इनबिल्ट गेम्स, एचआर, एसपीओ2, स्लीप मॉनिटरिंग फीचर्स का भी ऑप्शन मिलेगा।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts