spot_img
Monday, July 7, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Microsoft ने बदल दी AI की दुनिया, ले आया Phi-3-mini मॉडल, जानें आपके की क्यों है खास?

Microsoft AI Models: माइक्रोसॉफ्ट आए दिन नए अविष्कार करता है, इसी कड़ी में हाल ही में कंपनी ने नया धमाका किया है। दरअसल, वह दुनिया का सबसे छोटा एआई मॉडल यानी एसएलएम लेकर आया है। कंपनी ने इसे Phi-3-mini नाम दिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने Phi-3 को ओपन एआई (Open AI) मॉडल्स का परिवार बताया है, जो काफी कैपेबल है और कम बजट वाला छोटा लैंग्वेज मॉडल (SMLs) है।

क्या है Phi-3-Mini?

रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जाता है कि Phi-3-Mini उन तीन स्मॉल मॉडल्स में से सबसे पहला मॉडल है, जिसे माइक्रोसॉफ्ट रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। कथित तौर पर इस मॉडल ने लैंग्वेज, कोडिंग, लॉजिक और मैथ्स जैसे विभिन्न बेंचमार्क में अपने सेम साइज और अपने से बड़े साइज के मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

क्या होता है लैंग्वेज मॉडल?

लैंग्वेज मॉडल लैंग्वेज एआई मॉडल्स जैसे चैटजीपीटी, क्लाउड, जेमिनी इत्यादि ऐप्लिकेशन्स का चलाता है। इन मॉडल्स को कॉमन लैंग्वेज प्रॉब्लम्स जैसे टेक्स्ट क्लासिफिकेशन, सवालों के जवाब देना, टेक्स्ट जेनरेशन, डॉक्यूमेंट समराइजेशन आदि को सॉल्व करने के लिए मौजूदा डेटा पर ट्रेनिंग दी जाती है। चैटजीपीटी, जेमिनी या मेटा एआई जैसे तमाम एआई चैटबॉट लैंग्वेज मॉडल की बदौलत ही यूज़र्स को सर्विस दे पाते हैं।

ये भी पढ़ें:boAt की नई स्मार्टवॉच, 1.83-inch का LCD डिस्प्ले और मिलेगी 550 Nits की ब्राइटनेस

ये भी पढ़ें: 50 %  की छूट पर मिल रहे गेमिंग लैपटॉप, यहां जानें कहां और कैसे खरीदेंगे

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts