spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mini Portable Speaker: म्यूजिक के हैं शौकीन तो बड़े जरूर काम आएंगे ये पोर्टेबल स्पीकर, संगीत की धुन सुनते ही थिरकने लगेंगे पैर

    Mini Portable Speaker: कुछ लोगों को म्यूजिक का शौंक होता है और जिन्हे होता है मानों उनकी तो जान है संगीत। अब जो लोग म्यूजिक में रुचि रखते हैं तो उनके लिए पोर्टेबल डिजाइन वाले स्पीकर काफी बेस्ट साबित हो सकते हैं। लेकिन कई बार स्पीकर्स काफी बड़े होते हैं जिन्हे कैरी करना आसान नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा है तो कुछ पोर्टेबल स्पीकर्स है जिन्हे आप आसान से कैरी कर सकते हैं औऱ ये काफी अच्छी क्वालिटी के साथ आते हैं। देख लें लिस्ट…

    Oraimo Palm  वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर

    ये ब्लूटूथ स्पीकर काफी बेस्ट क्वालिटी का है जो कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है। ये आपके लिए म्यूजिक क्वालिटी को कई गुना बेहतर बना सकता है। बता दें कि इस स्पीकर में ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट और इन-बिल्ट माइक भी दिया गया है।

    Infinity Fuze Pint वायरलेस अल्ट्रा पोर्टेबल मिनी स्पीकर

    ये मिनी स्पीकर काफी बढ़िया साउंड और बेस के साथ मिल रहा है जिसमें 5W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है। इसकी खास बात ये है कि कई कलर ऑप्शन भी आप इसे ले सकते हैं। साथ ही इसकी 480mAh की बैटरी ड्यूरेबल और लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस देती है।

    boAt Stone 135 पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर

    बोट कंपनी वैसे भी बढ़िया क्वालिटी के प्रोडक्ट्स ही लॉन्च करती है और इस पोर्टेबल स्पीकर में भी हाई क्वालिटी साउंड सपोर्ट है जो 11 घंटे तक का प्लैबैक टाइम देता है। इस स्पीकर की खास बात ये है कि वॉटर रेजिस्टेंट है साथ ही आप आसानी से कैरी कर सकते हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts