spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mivi Model E Review: जानें 1500रुपये से भी कम में आने वाली इस स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस

Mivi Model E Review: मार्केट में बजट रेंज वाली काफी सारी स्मार्टवॉच मौजूद हैं लेकिन हम चाहते हैं जिसमें फीचर्स के साथ एक स्टाइलिश लुक भी मिले। और अगर आप फिलहाल ऐसी वॉच खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे इंडियन ब्रांड Mivi के बारे में जिसने हाल ही में अपनी पहली स्मार्टवॉच Mivi Model E को लॉन्च किया। वैसे इस वॉच में बेसिक फीचर्स मिलते हैं लेकिन ये देखने में काफी स्टाइलिश लगती है और हर आउटफिट के साथ मैच भी हो जाती है। जब इस स्मार्टवॉच के 1 हफ्ते से ज्यादा के लिए इस्तेमाल किया गया तो ही इसकी परफॉर्मेंस का पता चल पाया है। ऐसे में अगर आप भी Mivi स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो पहले इसका फुल रिव्यू पढ़ लें जिसमें इसकी ओवरऑल की परफॉर्मेंस के बारे में पता चल सकेगा।

Mivi Model E का डिजाइन

अगर इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत देखें तो वो है इस स्मार्टवॉच का डिजाइन, ये देखने में काफी स्टाइलिश है। और इसमें एक स्टेनलेस स्टील डायल और सिलिकॉन के स्ट्रैप्स हैं जो Matte लुक में आते हैं और वॉच काफी लाइटवेट भी है, यानि आपको इसे लंबे समय तक पहनने में परेशानी नहीं होने वाली है। वैसे तो ये देखने में काफी बेसिक लगती है लेकिन बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जो आपके डेली ऑउटफिट के साथ काफी आसानी से मैच कर सकती है।

Mivi Model E का डिस्प्ले

स्मार्टवॉच के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 1.69-इंच HD टच डिस्प्ले दिया गया है। 50 से ज्यादा क्लाउड वॉच फेस भी हैं, जिन्हें Mivi ऐप का इस्तेमाल करके आप बदल भी सकते हैं। लेकिन डिस्प्ले का टस ज्यादा स्मूथ नहीं है मतलब जब आप इसके डिस्प्ले पर स्वाइप करेंगे तो थोड़ा स्लो काम करती है। डिस्प्ले 500 निट्स की ब्राइटनेस के सपोर्ट के साथ मिलती है जिससे वॉच को आउटडोर में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

Mivi Model E के फीचर्स

Mivi Model E वियरेबल कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 को सपोर्ट करता है।

इस किफायती स्मार्टवॉच को पानी और स्वेट रेजिस्टेंट के लिए IP68 सर्टिफिकेशन मिला है।
वॉच में हेल्थ फीचर्स जैसे स्टेप काउंट, स्लीप, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर मिलता है।
साथ ही मेंस्ट्रुअल साइकिल जैसे ट्रैकिंग फीचर भी मिलते है।
खास बात ये है कि स्मार्टवॉच Android के साथ-साथ iOS के साथ भी कम्पेटिबल है।
दूसरे एडिशनल फीचर्स की बात करें तो म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज पुश, अलार्म वॉच, फोटो कंट्रोल और मौसम की जानकारी भी मिलती है।
इसके अलावा स्मार्टवॉच 120 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है और 28 अलग-अलग भाषाओं को भी सपोर्ट करती है।

Mivi Model E की बैटरी

सबसे जरूरी है किसी भी डिवाइस की बैटरी तो Mivi Model E में 200mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी है जो चार्जिंग के लिए मैग्नेटिक अट्रैक्शन लाइन के जरिए स्मार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि स्मार्टवॉच को फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है जो डे-टू-डे इस्तेमाल के साथ सात दिनों तक चल सकता है।

बता दे कि Mivi Model E को भारत में 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। तो अब आप फैसला कर सकते हैं कि आपको ये स्मार्टवॉट सूट करती है या नहीं।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts