spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Mobile Tips and Tricks: पूरा दिन करेंगे इस्तेमाल तब भी खत्म नहीं होगा डेटा, बस अपनानी होगी एक आसान ट्रिक

Mobile Tips and Tricks: बदलते लाइफस्टाइल के साथ जैसे-जैसे हर चीज ऑनलाइन होती जा रही है तो मोबाइल फोन्स का काम बढ़ रहा है और डेटा की खपत भी बढ़ती ही जा रही है। इस खपत को पूरा करने के लिए कंपनियों ने ज्यादा से ज्यादा डेटा लिमिट वाले प्लान्स पेश कर दिये हैं लेकिन फिर भी कई लोगों को ये शिकायत हमेशा रहती है कि उनका डेटा जल्दी खत्म हो जाता हैं और बाद में उन्हें टॉप-अप कराना पड़ता हैं। अब अगर आपके साथ भी यही समस्या हो रही है तो आप कुछ ट्रिक्स का पालन करके अपने डेटा के बचा सकते हैं।  

स्ट्रीमिंग के बजाय डाउनलोड करें और सुनें

ज्यादातर यू ट्यूब, गाना, स्पोटिफाई जैसी स्ट्रीमिंग सर्विस बहुत ज्यादा मोबाइल डेटा खा जाती हैं। इसलिए अगर कोई एल्बम है जिसे आप जिम या काम करने के रास्ते में लगातार सुन रहे हैं तो इसका सबसे सही तरीका है कि फोन में सेव करें और ऑफलाइन सुनें।

ज्यादा एड दिखाने वाले एप्स की खपत कम करें

मोबाइल डेटा इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि उन ऐप्स का यूज कम करें जो ज्यादा डेटा खपत करते हैं। जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो देखने से ज्यादा डेटा खर्च होता है। अगर आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करना बंद कर देंगे तो डेटा बेवजह खर्च नहीं होगा।

डेटा लिमिट सेट कर लें

डेटा लिमिट सेट करना इंटरनेट बचाने का बढिया ऑप्शन है। इसके लिए आपको फोन में डेटा यूसेज ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जहां आपको डेटा लिमिट एंड बिलिंग साइकल पर क्लिक करना होगा। आप यहां से डेटा को सेट कर सकते हैं। मान लीजिए आपने 1GB किया है तो 1जीबी खत्म होने के बाद इंटरनेट बंद हो जाएगा।

ऑटोमैटिक अपडेट्स ऑफ कर दें

कई बार गूगल या फिर एपल प्ले स्टोर अपने आप एप्स को अपडेट कर लेते हैं जिससे डेटा खत्म हो जाता है और आपको पता भीं नहीं चलता। इसलिए आपको अपने फोन के एप स्टोर की सेटिंग्स में जाकर ऑटो अपडेट को ऑफ कर देना है।

डेटा सेवर मोड ऑन करें

जब सब फेल हो जाता है तो डेटा सेवर मोड को ऑन करना होता है। ये मोड सभी एप्स को बैकग्राउंड डेटा चलाने की परमिशन देकर एंड्रॉइड के सभी डेटा उपयोग को पूरी तरह से रोक देगा। इसे भी आप फोन की सेटिंग्स में नेटवर्क और डेटा के कॉलम पर जाकर सिलेक्ट कर सकते हैं।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts