spot_img
Thursday, October 2, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Moto G 5G: लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन और 4GB रैम के साथ दस्तक देगा मोटोरोला का नया 5G स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास

Moto G 5G: मोटोरोला (Motorola) देश में एक प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मानी जाती है. मोटोरोला का G सीरीज देश में काफी चर्चित रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि अब मोटोरोला जल्द ही इसी सीरीज में अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. माना जा रहा है कि यह Moto G 5G 2024 होने वाला है जिसमें आपको एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4जीबी रैम भी प्रदान कराई जाएगी.

Moto G 5G 2024

आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक इस नए स्मार्टफोन में ग्राफिक्स के लिए Adreno 619 GPU प्रदान कराया जाएगा. वहीं ये नया फोन Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट प्रोसेसर से लैस होन वाला है. इसके अलावा इस आगामी स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी या उससे ज्यादा का स्टोरेज ऑप्शन भी दिया जा सकता है. वहीं इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा.

मिलेगा बड़ा डिस्प्ले!

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी Moto G 5G स्मार्टफोन में 6.9 इंच का HD+ रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा.

इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर भी दिए जाने की संभावना है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा.

वहीं इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है जिसकी मदद से इसकी स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा. इसमें फिंगरप्रिंट सेसंर के साथ 5,000mAh की तगड़ी बैटरी भी दी जाएगी जो 15 वॉट के चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

कितनी होगी कीमत?

मोटोरोला ने फिलहाल अपने इस आगामी फोन की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे करीब 20 हजार रुपए तक कि रेंज में बाजार में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया फोन खरीदना चाहते हैं तो मोटोरोला का आने वाला ये नया फोन आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts