Motorola 5G Smartphone: बहुत जल्द मोटोरोला का धमाकेदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है जिसका नाम Moto G53 5G होगा। फोन को कई सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट कर दिया गया है। इसके मॉडल नंबर XT2335-2 के साथ फोन को स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं फोन के डिटेल के बारे में।
Moto G53 5G के स्पेसिफिकेशन्स
Moto G53 5G में 6.6-इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलेगा जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।
इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जनरल 1 द्वारा संचालित होगा।
Moto G53 5G में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगी।
तगड़ी बैटरी के साथ 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा और साथ ही Moto G73 5G फोन भी लाइनअप में है।
बता दें कि मॉडल नंबर XT2337-2 के साथ Moto G73 5G को पहले TDRA द्वारा सर्टिफाइड किया गया था। Moto G73 5G को भारतीय मानक ब्यूरो और यूरोपीय आयोग द्वारा भी परमिट किया गया है यानी अब ये फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकता है।