Motorola 5G Smartphones: मोटोरोला ने यूजर्स को “ट्रू 5G” सेवा एक्सपीरियंस देने के लिए रिलायंस जियो के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इसकी जानकारी कंपनी ने एक रिलीज में दी है कि कंपनी जियो की स्टैंड-अलोन 5G टेक्नोलॉजी को अनलॉक करने के लिए फोन के लिए एक अपडेट जारी कर रही है।
बता दें कि Jio एक “वेलकम ऑफर” पेश कर रहा है जिसके जरिए आप इसकी 5G सेवाओं के लिए मुफ्त में साइन अप पाएंगे। देखा जाए तो फिलहाल जियो की 5G सेवाएं भारत के कुछ शहरों में मिल रही हैं, इसके अलावा भारती एयरटेल भी पूरे भारत में अपनी 5G प्लस सेवाओं का विस्तार करने में जुटी हुई है।
ये हैं Motorola 5G सपोर्ट स्मार्टफोन
बता दें कि भले ही मोटोरोला और जियो के बीच पार्टनरशिप हो गई हो लेकिन Motorola के सभी यूजर्स 5G का फायदा नहीं उठा पाएंगे क्योंकि फिलहाल कुछ ही स्मार्टफोन्स में 5G सपोर्ट दिया गया है। इसमें मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा, मोटोरोला एज 30 फ्यूजन, मोटोरोला G62 5G, मोटोरोला एज 30, मोटोरोला G82 5G, मोटोरोला एज 30 प्रो, मोटोरोला G71 5G, मोटोरोला G51 5G, मोटोरोला एज 20 और मोटोरोला एज 20 स्मार्टफोन शामिल हैं।
Airtel 5G का भी मिलेगा सपोर्ट
इसके अलावा खबर ये भी है कि बताए गए मोटोरोला मॉडल्स एयरटेल की 5G प्लस सर्विस को भी सपोर्ट करेंगे। दरअसल एयरटेल ने दिल्ली, इंदौर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, पटना, लखनऊ, वाराणसी, शिमला, इंफाल, गुरुग्राम, अहमदाबाद, पानीपत, गुवाहाटी, पुणे और विजाग में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी हैं।
Reliance Jio 5G किन शहरों में मिलेगा
रिलायंस जियो की 5G सेवाएं दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, कोलकाता, वाराणसी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, नाथद्वारा, कोच्चि, विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, तिरुमाला, भोपाल, इंदौर, लखनऊ, त्रिवेंद्रम, मैसूर, नासिक और औरंगाबाद में भी उपलब्ध है। जियो का 5G मोहाली, पंचकुला, जीरकपुर, खरार, डेराबस्सी और गुजरात के सभी 33 जिला मुख्यालयों में भी दी जा रही है।
कैसे करें Airtel और Jio की 5G सर्विस का इस्तेमाल
अगर आप एयरटेल और जियो की 5G सेवाओं के लिए साइन अप करना बहुत आसान है। ग्राहकों को ये देखना होगा कि उनका स्मार्टफोन लेटेस्ट Android OS या iOS वर्जन पर चल रहा है या नहीं। एयरटेल के मामले में यूजर्स को सिर्फ अपने उपकरणों पर 5G नेटवर्क सक्षम करना होगा। इसके लिए जियो में यूजर्स को MyJio ऐप खोलना होगा और “वेलकम ऑफर” के लिए साइन अप करना होगा। दोनों कंपनियां फ्री में 5G सर्विस दे रही हैं आपको इसके लिए अपना सिम कार्ड बदलने की भी कोई जरूरत नहीं है।