spot_img
Tuesday, August 19, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Motorola Edge 40 Neo: नए रंग में धूम मचाने आ रहा ये धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले, जानें डिटेल्स

Motorola Edge 40 Neo: स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा था. अब कंपनी ने इस फोन को एक नए रंग में लॉन्च किया है जिसे 12 जनवरी 2024 से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जी हां दरअसल Motorola Edge 40 Neo को कंपनी ने नए पीच फज़ रंग में उतारा है और इसकी बिक्री 12 जनवरी से शुरू होने वाली है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में आपको कर्व्ड डिस्प्ले भी मिलता है जो 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है.

Motorola Edge 40 Neo Specs

आपको बता दें कि Motorola Edge 40 Neo में आपको 6.55 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिल जाती है जो 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. वहीं इसमें आपको OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा और एक 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस देखने को मिलेगा. वहीं इन्में आपको एलईडी फ्लैश भी मुहैया कराया जाएगा. सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में MediaTek octa-core Dimensity 7030 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है. पॉवर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है जो 68 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में डुअल-सिम, 15 5जी बैंड, 4जी वीओएलटीई, वाईफाई 6ई, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस जैसी सुविधाएं भी प्रदान कराई गई है.

Motorola Edge 40 Neo Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत कंपनी ने 23,999 रुपए रखी है. वहीं इसके 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपए रखी है. हालांकि इस स्मार्टफोन के पहले से ही कैनेल बे, ब्लैक ब्यूटी, और स्नूदिंग सी कलर जैसे वैरिएंट लोगों के लिए दिए गए हैं. इस नए स्मार्टफोन को आप 12 जनवरी 2024 से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे.

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts