spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    NavIC: इस फीचर के बिना भारत में नहीं बिकेंगे स्मार्टफोन, जानें क्या है मामला

    NavIC: भारत ने नेविगेशन के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। NavIC नाम नया नहीं है। कई स्मार्टफोन में NavIC का सपोर्ट भी मिलता है। पिछले कुछ दिनों से इस Navigation System को लेकर चर्चा हो रही है। इसकी वजह Reuters की एक रिपोर्ट में है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में बिकने वाले सभी फोन में NavIC का होना जरूरी होगा।

    रिपोर्ट के मुताबिक सभी हैंडसेट मैन्युफैक्चर्र्स को 1 जनवरी 2023 से भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन्स में NavIC इनेबल करना होगा हालांकि, भारत सरकार ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। सरकार ने इस मामले में पर बयान भी जारी किया। बता दें कि NavIC भारत का अपना नेविगेशन सिस्टम है, जिसे ISRO (Indian Research Space Organization) ने विकसित किया है। इसका इस्तेमाल Military और Commercial दोनों तरह के काम में किया जा सकता है। 

    क्या है NavIC? 

    बता दें कि NavIC को ISRO (Indian Research Space Organization) ने विसकित किया है। ISRO ने इस पर साल 2006  में काम शुरू किया था और जिसे साल 2011 तक पूरा होना था। हालांकि, NavIC साल 2018 में पूरी तरह से तैयार हो पाया। ये भी GPS, GLONASS और दूसरे Navigation System की तरह ही काम करता है। 

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts