spot_img
Tuesday, September 9, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Netflix: उधार का नेटफ्लिक्स देखने वाले हो जाएं सावधान? आज ही ट्रांसफर कर लें प्रोफाइल

Netflix: जल्द ही नेटफ्लिक्स अपने यूजर्स को झटका देने वाला है। देखा जाए तो अभी तक कई यूजर्स एक-दूसरे का Netflix अकाउंट इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए उन्हें पे नहीं करना पड़ता है। ये एक या दो लोगों की बात नहीं है बल्कि कई हजारों लोग ऐसा करते हैं। इस फीचर को अप्रैल 2023 में रोलआउट किए जाने की बात है। अब इस फीचर के बाद पासवर्ड शेयरिंग के लिए भी पैसा देना होगा। यानि अगर आप या आपका कोई दोस्त इसी तरह से नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहा है तो उसे अब कंपनी द्वारा फाइन लगा सकती है।

इस हिसाब से अब नया रूल आने के बाद इन यूजर्स को अपना पर्सनलाइज्ड अकाउंट दूसरे प्रोफाइल पर शिफ्ट करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो उनकी व्यूइंग हिस्ट्री, माई लिस्ट, सेव्ड गेम्स समेत सेटिंग्स को भी डिलीट किया जा सकता है। तो चलिए बताते हैं कि नेटफ्लिक्स प्रोफाइल को नए अकाउंट पर शिफ्ट कैसे कर सकते हैं।

Netflix प्रोफाइल को नए अकाउंट पर कैसे शिफ्ट करें

सबसे पहले नेटफ्लिक्स पर जाकर इसे वेब ब्राउजर में ओपन करें।

इसके बाद Netflix अकाउंट में साइन इन करना होगा।
ये वो प्रोफाइल होनी चाहिए जिसे आप दूसरे में ट्रांसफर करना चाहते हैं।
इसके बाद अकाउंट पेज ऑप्शन पर जाकर विकल्प आपको प्रोफाइल सेलेक्शन में मिल जाएगा।
प्रोफाइल और पैरेंटल कंट्रोल सेक्शन में स्टार्ट ए न्यू अकाउंट को सेलेक्ट करना होगा।
फिर ट्रांसफर लिंक को सेलेक्ट करके ट्रांसफर प्रोफाइल सेक्शन में दिया गया होगा।
अब नए अकाउंट के लिए अपना इमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करना होगा।
सेटअप होने के बाद स्क्रीन पर दिए प्रॉम्प्ट को फॉलो करना है।
प्रोफाइल ट्रांसफर के पूरा होने के बाद Netflix आपको नोटिफिकेशन सेंड करेगा।
फिर यूजर चाहें तो प्रोफाइल ट्रांसफर को टर्न ऑफ भी कर सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts