spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Netflix Account Setting: अब फ्री में नहीं ले सकेंगे नेटफ्लिक्स का मजा, मुसीबत बनकर मंडरा रहा ये नया फीचर

    Netflix Account Setting: हाल ही में नेटफ्लिक्स की तरफ से एक नया फीचर लॉन्च किया गया है जो यूजर्स को अपने अकाउंट से फालतू के लोगों को रिमूव करने की सुविधा देता है। ऐसे में फ्री में Netflix चलाने वालों की शामत आने वाली है। क्योंकि कई बार एक अकाउंट से कई लोग Netflix का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और अकाउंट होल्डर को इसकी जानकारी नहीं होती है । ऐसे में Netflix अकाउंट होल्डर को एक नया फीचर दिया गया है जिससे वो एक सिंगल क्लिक में अपने अकाउंट से लोगों को हटा सकता है।

    अकाउंट से कर सकेंगे रिमूव

    बता दें कि Netflix के मुताबिक बाकी मुल्कों के मुकाबले भारत में लोग ज्यादा संख्या में फ्री में नेटफ्लिक चलाते हैं। इसकी वजह है पासवर्ड शेयरिंग ऑप्शन। अब हाल ही में कंपनी के मुताबिक Netflix के Account Setting ऑप्शन में एक नया फीचर जोड़ा गया है जो ये पता लगाएगा कि कौन सी डिवाइस में उसका अकाउंट लॉगिन है। फिर अगर अकाउंट होल्डर किसी को रिमूव करना चाहता है तो कर सकता है।

    अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे पता

    नेटफ्लिक्स अकाउंट को आमतौर पर दोस्तों और फैमिली के बीच शेयर किया जाता है जिसके कलेक्टिव अकाउंट पे किया जाता है। लेकिन नए फीचर के जरिए पता लगाया जा सकता है कि यूजर्स का अकाउंट कहां, कब और कौन सी डिवाइस पर लॉगिन किया गया है। अब ये फीचर उन लोगों के लिए मददगार होगा जो होटल रूम में या फिर किसी ऑफिस सिस्टम पर अपना Netflix अकाउंट लॉगिन करके भूल जाते हैं। बता दें कि कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि नए फीचर को दुनियाभर के सभी Web, iOS और Android डिवाइस के लिए लागू कर दिया है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts