spot_img
Wednesday, October 22, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Mivi Model E: भारत में लॉन्च हुई नई स्मार्टवॉच, मिल रहा 70परसेंट डिस्काउंट; जानें फीचर्स

    Mivi Model E:  भारत में मिवी ने अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए स्मार्टवॉच कैटिगिरी में एंट्री कर ली है। घरेलू कंज्यूमर टेक कंपनी ने अपनी पहली किफायती स्मार्टवॉच Mivi Model E को लॉन्च कर दिया है। मीवी मॉडल ई स्मार्टवॉच को पांच रंगों में खरीदा जा सकता है और ये वॉच 1,500 रुपये से कम मे आती है जो देश में Boat, Dizo जैसे ब्रैंड के प्रोडक्ट को टक्कर देगी।

    Mivi Model E की कीमत

    मीवी मॉडल ई स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है लेकिन फिलहाल लॉन्च ऑफर के तहत वॉच को 70 परसेंट की छूट के साथ 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि हैंडसेट की बिक्री 1 दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू कर दी गई है।

    Mivi Model E के स्पेसिफिकेशन

    मीवी मॉडल ई को स्क्वायर डाल और मेटैलिक फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है।

    स्मार्टवॉच में 1.69 इंच TFT HD डिस्प्ले मिलता है।
    वॉच 50 से ज्यादा क्लाउड वॉच पेस सपोर्ट करती है जिन्हे Mivi ऐप के जरिए एक्सेस किया जा सकता है।  
    इसके अलावा आपको Mivi Model E में हार्ट रेट सेंसर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर और पीरियड ट्रैकर जैसे कई हेल्थ फीचर्स मिलते हैं।
    इस वॉच के जरिए यूजर्स स्टेप रिकॉर्ड भी कर सकते हैं।
    इस वॉच से यूजर्स 120 स्पोर्ट्स मोड के साथ कई फिजिकल ऐक्टिविटीज को ट्रैक कर पाएंगे।
    कनेक्टिविटी के लिए Model E स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ 5.1 वर्जन के लिए सपोर्ट मिलता है।
    वॉच में कैमरा/म्यूजिक कंट्रोल, स्मार्ट नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट, कॉल म्यूट और रिजेक्ट जैसे फीचर्स कंट्रोल कर सकते हैं।

    बैटरी की बात करें तो स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलेगी। मॉडल ई स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ मिलती है और वॉटर रेजिस्टेंस है जिससे ये वॉच पानी में गिरने पर भी खराब नहीं होगी।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts