spot_img
Friday, October 17, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Nike Adapt BB Shoes:Robot की तरह काम करते हैं ये जूते, खुद बंध जाते हैं फीते, दाम भी किफायती

    Nike Adapt BB Shoes:  Nike एक ऐसा ब्रांड है जिसके प्रॉडक्स्ट्स ज्यादातर लोगों को पसंद आते हैं। अपने डिजाइनर Shoes को लेकर कंपनी वैसे भी हमेशा ट्रेंड में रहती है। दरअसल Nike की खासियत है कि वो हर शूज को कंफर्ट के लिए तैयार करता है। कुछ ऐसे ही जूते कंपनी एक बार फिर लेकर आई है जिसकी कीमत काफी कम है और जूते रोबोट की तरह काम करते हैं यानी आप जूतों को खुद से कंट्रोल कर सकेंगे।

    कैसे होंगे Nike के नए जूते

    बता दें कि कंपनी के ये नए जूते Nike Adapt BB नाम से आने वाले हैं जो बास्केटबॉल प्लेयर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये पैरों में पूरी तरह फिट हो जाते हैं। इसके लिए आपको कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं होती है बस कंपनी ने एक ऐप लॉन्च की है। जिसकी मदद से इन जूतों को मैनेज कियाजा सकता। दरअसल जब भी आपको जूतों को लूज या टाइट करना होगा तो आपको सिंपल इसी ऐप में दर्ज करना होगा।

    Nike Adapt BB के फीचर्स

    इस जूते के फीचर्स की बात करें तो ऐप में आपको कई हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं।

    अगर आपका ब्लड प्रेशर ऊपर या नीचे हो गया है तो आपको नोटिफिकेशन मिलता है।
    इन जूतों को स्पेशल प्लेयर्स के लिए डिजाइन किया गया है।
    जूतों की सभी चीजों को App से कंट्रोल कर सकते हैं।

    अगर इन रोबोट जूतों की कीमत की बात करें तो Nike Adapt BB की कीमत $350 यानि 25,000 रुपए है। इन्हें आप Ubuy India से खरीदते हैं तो आपको करीब 38 हजार रुपए चुकाने होंगे।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts