spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Nothing Ear Stick: जल्द ही मार्केट में होगी नए Ear Stick की एंट्री, इस दिन होंगे लॉन्च, अलग है डिजाइन

    Nothing Ear Stick: कंपनी अपने यूनिक डिजाइन वाले प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाने वाली कंपनी Carl Pei अब एक और नया प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है। कंपनी जल्द Nothing Ear Stick ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लाने वाली है। इसके लॉन्च डेट के बारे में जानकारी दे दी गई है।

    इस दिन लॉन्च होगी Ear Stick

    Nothing Ear Stick को 26 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। जो ऑडियो कैटगेरी में कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है। बता दें कि कंपनी ने पहले प्रोडक्ट के तौर पर ईयरबड्स को ही पेश किया था, जिसका नाम कंपनी ने Nothing Ear (1) रखा था। बता दें कि Nothing Ear Stick काफी दिनों से चर्चा में बना हुआ है। अब इसको लेकर कई लीक्स और डिटेल्स सामने आ चुकी हैं।

    यूनिक डिजाइन वाला चार्जिंग केस

    कंपनी की तरफ से जो टीजर रीलीज किया गया है उसमें ईयरबड्स के साथ इसके चार्जिंग केस के बारे में भी बताया है। इसका चार्जिंग केस भी Nothing Phone की तरह अलग दिखता है। इसकी खास बात ये है कि लिपस्टिक की तरह दिखता है। दूसरे ईयरबड्स केस की तरह नहीं दिखता है।

    माना जा रहा है कि इन Ear Stick में बेसिक फीचर्स जैसे ऐप सपोर्ट, नॉइज कैंसिलेशन और दूसरे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts