spot_img
Thursday, October 30, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Offline UPI payment: अब बिना इंटरनेट के भी कर पाएंगे UPI, जानें बिना नेटवर्क के पेमेंट का तरीका

    Offline UPI payment: आज की डिजिटल दुनिया में ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट करने पर विश्वास करते हैं। इसके लिए कई प्लेटफॉर्म हैं जो स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट करना आसान कर देते हैं। स्मार्टफोन से ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादातर लोग अपनाते हैं लेकिन बिना इंटरनेट के पेमेंट करना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है। फिर भी अगर आपको पता चले कि बिना इंटरनेट या नेटवर्क के भी आप पेमेंट किया जा सकता है तो?

    ये सच है और  एक ऐसा प्रोसेस है जिससे आप फोन के जरिए ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अगर आपके फोन में इंटरनेट काम नहीं कर रहा है या नेटवर्क नहीं है तब भी आप UPI के जरिए ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

    UPI payment Process without internet

    •          अपने फोन से *99# नंबर डायल करें।

    •          कई ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें से 1 को सिलेक्ट करके सेंड करें।

    •          इसके बाद नंबर टाइप करके Send करें।

    •          फिर मर्चेंट के यूपीआई अकाउंट से लिंक नंबर को भरें और सेंड करें।

    •          इसके बात जितना पेमेंट करना है उतनी है राशि एड कर दें और सेंड पर क्लिक कर दें।

    •          साथ ही पेमेंट करने की जानकारी दें कि आपने पैसे क्यों भेजे हैं।

    •          ट्रांजेक्शन पूरा करने के बाद अपने UPI पिन को टाइप करें।

    बताए गए प्रोसेस से आप ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। अगर आपके फोन का नेटवर्क चला जाता है या फिर इंटरनेट काम नहीं करता है तो ये प्रोसेस काफी काम का साबित हो सकता है। इस प्रोसेस का यूज स्लो इंटरनेट के साथ नेटवर्क ना होने पर भी किया जा सकता है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts