spot_img
Saturday, August 23, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Oil Maker Machine: अब घर पर बनाएं सरसों, बादाम का शुद्ध तेल, इन ऑयल मेकर का करें इस्तेमाल

Oil Maker Machine: खाने पीने की चीजों में अक्सर मिलावट की बात सामने आती है। इनमें खाना पकाने वाले तेलों का नाम भी शामिल है। लेकिन अगर आप बढ़िया और शुद्ध कुकिंग ऑयल चाहते हैं तो उसे घर पर तैयार करना बेहतर ऑप्शन है। अब आप सोचेंगे कि घर पर कैसे पॉसिबल है। तो बता दें कि घर पर अलग अलग तरह का टेस्टी और हेल्दी कुकिंग ऑयल तैयार किया जा सकता है बस आपको इसके लिए Oil Maker Machine चाहिए।

इन मशीन में आप कोल्ड प्रेस तरीके से तमाम तरह के सीड्स का ऑयल तैयार निकाल सकते हैं। ये बिजली से चलती हैं और इन्हें इस्तेमाल करना भी आसान है।

SEEDS2Oil S2O-2B Comfort ऑयल मशीन

ये 450 वाट पावर वाली ऑयल एक्स्ट्रैक्टर मशीन है। जिसे घर पर कुकिंग ऑयल तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मशीन से 1 घंटे में 3 से 6 किलो तक सीड्स का ऑयल निकाला जा सकता है। आप मूंगफली, सोयाबीन, बादाम, नारियल, अखरोट के अलावा कई ऑइल्स निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

Buti Heldihap ऑयल एक्स्ट्रैक्टर मशीन

ये मशीन काफी ज्यादा लाइटवेट और पोर्टेबल है। इसे घर पर शुद्ध और सेहतमंद कुकिंग ऑयल तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ये मशीन आसानी से किचन में एडजस्ट की जा सकती है।

Savaliya Industries Temp. Controller ऑयल प्रैस मशीन

ये ऑयल एक्सट्रैक्शन मशीन घर पर सरसों, मूंगफली के साथ दूसरे नट्स और सीड्स का तेल निकालने के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। इस Oil Press Machine में टेंपरेचर कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी मिलती है जो ऑयल एक्सट्रैक्शन के टाइम टेंपरेचर को मेंटेन रखती है ताकि उसके न्यूट्रिएंट्स बरकरार रहें।

HAKURA H2O-2B ऑयल एक्स्ट्रैक्टर मशीन

ये मशीन सिर्फ 560 वाट की पावर में आती है। इसकी मदद से आप सनफ्लॉवर, पीनट्स, मस्टर्ड, सेसमे जैसे कई तरह के कुकिंग ऑयल तैयार कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करना भी आसान है और साथ ही इसे आसानी से साफ भी किया जा सकता है।

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts