iPhone 12 Mini: Flipkart Big Diwali Sale की शुरुआत आज रात 12 बजे से यानि 19 अक्टूबर से हो रही है जो 23 अक्टूबर तक चलेगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन, TV और ना जाने कितने सारे इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस पर बेहतरीन डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप सस्ते में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं औऱ अब तक कि सेल में चूक गए हैं तो आप इस सेल का फायदा उठा सकते हैं।
क्या है ऑफर?
सेल में iPhone 13 के अलावा iPhone 12 और दूसरे कई आईफोन्स पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है। सेल से आप iPhone 12 Mini को शानदार कीमत पर खरीद सकते हैं। ये स्मार्टफोन आपको सिर्फ 36,990 रुपये में मिलेगा। अगर आपका प्लान iPhone 11 का है तो ये आपको 31,990 रुपये में मिल सकता है।
फिलहाल देखें तो Flipkart पर iPhone 12 Mini 54,990 रुपये में मिल रहा है वहीं सेल में आप इस डिवाइस को 36,990 रुपये तक खरीद सकेंगे। हालांकि Flipkart ने सभी ऑफर्स को अभी रिवील नहीं किया है। बता दें कि सेल में 10 परसेंट का डिस्काउंट SBI कार्ड पर मिल रहा है। वहीं Plus मेंबर्स की बात करें तो इनके लिए सेल एक दिन पहले ही लाइव हो चुकी है। वैसे एक बात ध्यान रहे कि सेल में स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स बदलते रहते हैं।
क्या आपको iphone12 mini खरीदना चाहिए?
अगर आप iphone12 mini खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसमें आपको छोटी स्क्रीन और छोटी बैटरी से काम चलाना होगा। अगर आप एक कॉम्पैक्ट फोन चाहते हैं और कम बैटरी से पूरे दिन काम चला सकते हैं तो ये फोन एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
फोन के फीचर्स
• इस फोन में यूजर्स को 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है
• फ्रंट में भी कंपनी ने 12MP का सेल्फी कैमरा दिया है
• स्मार्टफोन 5.4-inch के Super Retina XDR डिस्प्ले के साथ आता है
• A14 Bionic चिपसेट पर काम करता है
• फोन की प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield का इस्तेमाल किया गया है