spot_img
Friday, August 22, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus: भारत में लॉन्च Nord Watch, जानें इसके फीचर्स और कीमत

OnePlus: भारत में वलप्लस  ने Nord सीरीज के तहत अपनी पहली स्मार्टवॉच OnePlus Nord Watch को लॉन्च कर दिया है। Watch को सबसे पहले भारत में ही लॉन्च किया गया है। इसके अलावा ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर समेत कई सारे हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। इस वॉच के साथ महिलाओं के पीरियड को भी ट्रैक करने का फीचर दिया गया है।

OnePlus Nord Watch की कीमत

अगर बात करें OnePlus Nord Watch की कीमत की तो कंपनी ने 4,999 रुपये रखी है। इसे Deep blue और Midnight Black कलर में खरीदा जा सकेगा। बिक्री के लिए OnePlus Nord Watch को 4 अक्तूबर से अमेजन और वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट कर दिया जाएगा। ऑफर की बात करें तो Axis बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 500 रुपये की छूट णलग से मिलेगी।

Nord Watch  की स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord Watch में 1.78 इंच की HD एमोलेड डिस्प्ले है
डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है
पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है
वॉच के राइट साइड में एक बटन दिया गया है
 इसमें SF32LB555V4O6 प्रोसेसर है
ये वॉच RTOS से लैस है
Watch में इनबिल्ट GPS भी दिया गया है जो 3-एक्सिस एक्सेरीलोमीटर के साथ आता है
हार्ट रेट ट्रैकिंग के साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग और SpO2, स्लीप ट्रैकिंग भी है
इसके अलावा आपको 105 स्पोर्ट्स मोड का भी सपोर्ट है
आपको इसमें ब्लूटूथ 5.2  मिलता है
इसमें एक वाइब्रेशन मोटर भी दिया गया है
OnePlus Nord Watch के साथ 230mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर कंपनी 10 दिन के बैकअप का दावा कर रही है

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts