spot_img
Sunday, November 2, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OnePlus 11R: कम हो गई इस धांसू स्मार्टफोन की कीमत, अब महज इतनी सी कीमत में ले आएं घर, जानें डिटेल्स

    OnePlus 11R: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन (OnePlus 5G Smartphone) बाजार में उतारा था. अब इस स्मार्टफोन को काफी कम कीमत में खरीदने का मौका आ गया है. जी हां दरअसल OnePlus 11R कंपनी का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन माना जाता है. इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही शानदार कैमरा सेटअप भी मिल जाता है. अब कंपनी ने अपने इस धांसू स्मार्टफोन की कीमतों में करीब 3 हजार रुपए की कटौती कर दी है जिसके बाद आप इसे कम कीमत में भी खरीद सकते हैं.

    OnePlus 11R Price

    आपको बता दें कि कंपनी ने इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपए में पिछले साल मार्केट में लॉन्च किया था जबकि 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है, लेकिन 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 2,000 रुपए की कटौती की गई है. ऐसे में इसकी कीमत 37,999 रुपए रह गई है, जबकि 16GB वेरिएंट की कीमत में 3,000 रुपए की कटौती की गई है. ऐसे में फोन की कीमत 41,999 रुपए रह जाती है.

    क्या हैं खूबियां

    अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 6.7 इंच OLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है. ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके अलावा ये स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस है. वहीं ये फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 13 पर कार्य करता है.

    पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है. ये बैटरी 100W के SuperVOOC S फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

    अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा उपलब्ध कराया है. फोन 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts