spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    16GB रैम के साथ आया OnePlus 12R का स्पेशल एडिशन, जानें क्या है खास

    OnePlus 12R: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन (OnePlus 5G Smartphone) मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक भी दिया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपने स्मार्टफोन OnePlus 12R का स्पेशल एडिशन जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 16जीबी रैम के साथ उतारा है.

    OnePlus 12R Special Edition

    आपको बता दें कि OnePlus 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन को 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में उतारा है. इस वैरिएंट कि कीमत कंपनी ने 49,999 रुपए रखी है. वहीं इसे कंपनी ने इलेक्ट्रो वॉयलेट रंग के साथ उतारा है. वहीं इसके 8GB रैम +128GB मॉडल की कीमत 39,999 रुपए तय की गई है.

    शानदार हैं फीचर्स

    अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो वनप्लस ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.78-इंच के 1.5K डिस्प्ले मिल जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. वहीं ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा. इसके अलावा ये स्मार्टफोन 16GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आया है.

    अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में 50MP के सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 2MP का मैक्रो कैमरा प्रदान कराया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

    साथ ही कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एनएफसी जैसी सुविधाएं मिल जाएंगी. पॉवर के लिए स्मार्टफोन 5000एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है. ये बैटरी 100W के SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. वहीं इस स्मार्टफोन का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts