spot_img
Tuesday, July 29, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

OnePlus Nord CE 3 5G: बेहतरीन फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ आएगा वनप्लस का ये स्मार्टफोन, डीटेल्स लीक

OnePlus Nord CE 3 5G: जल्द ही वनप्लस अपने नए फोन की घोषणा कर सकता है लेकिन पहले ही उसका नया लीक सामने आ गया है। फोन के रेंडर में इसके डिजाइन का पता चला है जिसके मुताबिक स्मार्टफोन के डिजाइन में मामूली बदलाव देखने को मिल सकता है।

वैस देखा जाए तो  इस साल के OnePlus 10R 5G के साथ चीजें काफी बदल गईं, जिसने एक प्रीमियम OnePlus डिवाइस के लिए डिजाइन के लिए पूरी तरह से अलग नजरिया लिया और इसके बाद माना जा रहा है कि OnePlus Nord CE 3 5G इस इस तरह का अगला स्मार्टफोन हो सकता है।

OnePlus Nord CE 3 5G की लीक डिजाइन

लीक हुए डिजाइन रेंडर की मानें तो वनप्लस ने सीई सीरीज़ के गोल रूप को हटा दिया है और सीधी रेखाओं, सपाट पक्ष और तेज कॉर्नर के साथ तराशे हुए लुक के साथ कर दिया गया है।फोन के रियर कैमरा सेटअप जाना-पहचाना है, एक उभरे हुए कैमरा मॉड्यूल में दो सर्कुलर कैमरा कटआउट लगे होने के बजाय सीधे रियर पैनल पर फिट किए गए दिखाई दे सकते हैं।  

आगामी फोन के पैनल में वनप्लस लोगो के साथ एक चमकदार फिनिश है जो पुराने वनप्लस एक्स स्मार्टफोन की याद दिलाता है। उस फोन में भी सिंगल रियर कैमरा के साथ एक पतला डिजाइन था जो रियर पैनल की सतह के साथ फ्लश करता था। आगामी फोन में पिछले मॉडल की तरह ही कोई अलर्ट स्लाइडरनहीं है हालांकि दोनों तरफ पावर और वॉल्यूम के लिए फ्लैट बटन हैं जो वनप्लस 10आर 5G के जैसे ही है।

OnePlus Nord CE 3 5G के संभावित फीचर्स

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC मिलने की उम्मीद है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का फुल-एचडी + एलसीडी डिस्प्ले मिलेगा और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर होगा। इसमें फोन के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में भी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

इसके अलावा फोन के रियर कैमरा सेटअप में 108MP के प्राइमरी सेंसर के अलावा दो 2MP सेंसर की सुविधा है। सेल्फी के लिए फोन में 16MPका सेंसर होने की बात  कही गई है। लीक डिटेल्स के मुताबिक 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। वैसे आपको बता दें कि ये सब जानकारी लीक के जरिए आई हैं लेकिन कंपनी की तरफ से कोई ऑफिशियली जानकारी नहीं दी गई है।  

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts