spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन हुआ सस्ता, अब खरीदने पर होगी 5 हजार रुपए की बचत, लाजवाब फीचर्स से है लैस

    OnePlus Nord CE 3 5G: चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने कुछ समय पहले पना 5जी स्मार्टफोन (OnePlus 5G Smartphone) OnePlus Nord CE 3 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन को बाजार से काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. ऐसे में अब इस फोन पर शानदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. दरअसल देश में आज वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) मनाया जा रहा है जिसको देखते हुए इस फोन को सस्ती कीमत में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है.

    OnePlus Nord CE 3 5G Discount

    आपको बता दें कि ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर इस स्मार्टफोन पर जबरदस्त डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन की असल कीमत 26,999 रुपए है लेकिन यहां पर इसे महज 21,999 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए पेश किया गया है. वहीं बैंक ऑफर के तहत इस फोन पर आप 2 हजार रुपए का एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी ले सकते हैं. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन पर 23,350 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

    कैसे हैं फीचर्स

    अब OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में पॉवरफुल स्नैपड्रैगन 782G चिपसेट प्रोसेसर उपलब्ध कराया है. साथ ही ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 642L GPU मौजूद है. इस फोन को कंपनी ने 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ उतारा है.

    इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाएगा. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

    इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Nord CE 3 5G में 50 मेगापिक्सल के सोनी IMX890 प्राइमेरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया हुआ है.

    वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है. पॉवर के लिए स्मार्टफोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी हुई है. ये बैटरी 80W के SuperVOOC फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts