spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OnePlus: OnePlus फोन का 150W चार्जिंग वाला नया वेरिएंट,अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन फ्री

    Smartphone: Oneplus ने इसी साल अप्रैल में भारत में नया 5जी फोन OnePlus 10R लॉन्च किया था। दो कलर में मिलने वाला ये फोन 150W की चार्जिंग से लैस है। अब इस हैंडसेट में एक और कलर ऑप्शन जल्द ही मिलने वाला है। फोन का नया कलर प्राइम ब्लू रहेगा और कंपनी इस फोन को OnePlus 10R Prime Blue Edition के नाम से सेल करेगी। इस अपकमिंग एडिशन की माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है, जिसकी बिक्री 23 सितंबर से शुरू होने वाली अमेजन इंडिया की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में शुरू होगी। फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी एक अच्छा ऑफर दे रही है जिसमें तीन महीने के लिए अमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

    वनप्लस 10R का स्पेसिफिकेशन
    फोन 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.7 इंच के फुल एचडी+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट को सपोर्ट करता है। बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी के लिए कंपनी फोन में HDR10+ भी दे रही है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी मौजूद है।

    Oneplus 10R 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट मिलता है। बात करें फोन के कैमरे की तो बैक पैनल पर एलईडी फ्लैस के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। फ्रंट कैमरे में आपको 16 MP का कैमरा मिलेगा। 

    फोन में 5000mAh और 4500mAh बैटरी का ऑप्शन मिलता है। 5000mAh वाली बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं, 4500mAh वाले वेरिएंट में कंपनी 150 वॉट की चार्जिंग दे रही है। हालांकि फोन का प्राइम ब्लू कलर वेरिएंट 5000mAh बैटरी के साथ 80 वॉट की चार्जिंग वाला होगा।

    और पढ़िए 

     हेल्थ से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

     बिजनेस से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts