spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Jio True 5G Supported OnePlus Smartphones: वनप्लस के ये सभी स्मार्टफोन तैयार 5Gके लिए हैं तैयार! देखें आपका स्मार्टफोन है लिस्ट में है या नहीं

Jio True 5G Supported OnePlus Smartphones: भारतीय टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जियो की तरफ से वनप्लस (OnePlus) के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया गया है। ऐसे में वनप्लस के स्मार्टफोन जियो के True 5G नेटवर्क के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस पार्टनरशिप के एक हिस्से के रूप में Jio अपने स्टैंडअलोन 5G नेटवर्क को OnePlus स्मार्टफोन्स में ला रहा है। जिसके बाद वनप्लस डिवाइस के मालिक अपने 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन पर जियो के ट्रू 5G नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसे लेकर वनप्लस की तरफ से कहा गया है कि उसके 5G सपोर्ट स्मार्टफोन को 1 दिसंबर 2022 से Jio True 5G नेटवर्क तक पहुंच मिलेगी। बात दें कि जियो का ट्रू 5G नेटवर्क फिलहाल भारत के कुछ ही शहरों में मिल रहा है। इसका मतलब ये है कि योग्य OnePlus यूजर्स को अपने डिवाइस पर 5G कनेक्टिविटी को कैपेबल करने वाला अपडेट मिलेगा लेकिन उन्हें सेवा का इस्तेमाल करने के लिए अपने शहरों में Jio का ट्रू 5G नेटवर्क मिलने तक इंतजार करना होगा।

ये हैं उन सभी स्मार्टफोन्स की सूची जिनमें Jio True 5G नेटवर्क तक पहुंच मिल सकेगी।

•          वनप्लस 9आर (OnePlus 9R)

•          वनप्लस 8 सीरीज (OnePlus 8 Series)

•          वनप्लस 10 सीरीज (OnePlus 10 Series)

•          वनप्लस नॉर्ड (OnePlus Nord)

•          वनप्लस नॉर्ड 2टी (OnePlus Nord 2T)

•          वनप्लस नॉर्ड 2 (OnePlus Nord 2)

•          वनप्लस नॉर्ड सीई (OnePlus Nord CE)

•          वनप्लस नॉर्ड सीई 2 (OnePlus Nord CE 2)

•          वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट (OnePlus Nord CE 2 Lite)

•          वनप्लस 9 ( OnePlus 9)

•          वनप्लस 9 प्रो (OnePlus 9 Pro)

•          वनप्लस 9RT ( OnePlus 9RT)

OnePlus एनिवर्सरी सेल बेनिफिट्स

आपको बता दें कि वनप्लस स्मार्टफोन्स पर जियो के ट्रू 5G नेटवर्क की उपलब्धता की ऐलान करने के अलावा दोनों कंपनियों ने वनप्लस की एनिवर्सरी सेल के दौरान नया स्मार्टफोन खरीदने वालों के लिए स्पेशल ऑफर्स का भी ऐलान किया है। जियो का 5G नेटवर्क फिलहाल भारत के कुछ ही शहरों में मिल रहा है जिनमें नई दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, बेंगलुरु, वाराणसी, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई, गाज़ियाबाद, नाथद्वारा, पुणे, फरीदाबाद और गुजरात समेत 33 जिला मुख्यालय इस लिस्ट में शामिल है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts