spot_img
Saturday, October 18, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OnePlus TV U1S Series: 17k की छूट पर खरीदें वनप्लस का ये बड़ी डिस्प्ले वाला टीवी, जानें कहां मिल रहा तगड़ा ऑफर

    OnePlus TV U1S Series: आज के समय में हर कोई बड़ा डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी ही लेना चाहता हैं क्योंकि ये आपके घर की शोभा के साथ आपका पर्सनल स्टेटस भी मेंटेन रखता है। तो अगर आप भी बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं तो OnePlus का खास ऑफर मिल रहा है। कंपनी अपनी OnePlus TV U1S Series के 55 इंच वाले मॉडल पर तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। वैसे तो इस टीवी की ऑरिजीनल कीमत  59,999 रुपये है लेकिन वनप्लस इस पर 17 हजार रुपये की छूट दे रहा है। जिसके बाद ये टीवी 42,999 रुपये में आपका हो सकता है। इसके अलावा कंपनी के रेड केबल क्लब के साथ लिंक करने पर आपको 2 हजार रुपये तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

    OnePlus TV U1S Series के फीचर और स्पेसिफिकेशन

    इस टीवी में 3840×2160 रेजॉलूशन के साथ 55 इंच का 4K डिस्प्ले मिलेगा।
    पिक्चर क्वॉलिटी को बेहतर बनाने के लिए गामा इंजन, MEMC, डाइनैमिक कॉन्ट्रास्ट और कलर स्पेस मैपिंग भी दिया गया है।
    आपको इस टीवी में HDR10+ और HLG मिलेगा।
    दमदार साउंड के लिए कंपनी टीवी में डॉल्बी ऑडियो के साथ 30 वॉट का स्पीकर सेटअप दे रही है।
    बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट ये टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करता है।
    कंपनी की तरफ से आपको टीवी में यूट्यूब, प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाइ और गूगल प्ले स्टोर जैसी सर्विस ऑफर की जा रही है।

    बात अगर कनेक्टिविटी की करें तो कंपनी इस टीवी में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एक AV इनपुट और दो यूएसबी 2.0 पोर्ट ऑप्शन भी दे रही है।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts