Apple ने iPhone 14 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नई सीरीज में कोई खास फीचर्स नहीं दिए गए हैं। iphone यूजर्स के लिए सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसकी कीमत Apple ने iPhone 13 के लॉन्च कीमत जितनी ही रखी है। इस लॉन्च के बाद पुराने आईफोन्स की कीमत को भी कम कर दिया गया है। अभी आपके पास ऑफर है कि iPhone 13 को आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
iphone 13 को Flipkart या Amazon से भी सस्ता एक साइट पर बेचा जा रहा है, इस साइट का नाम है Save Now Buy Later। इस प्लेटफॉर्म पर इसे काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है। वैसे तो iPhone 14 और iPhone 13 में कोई खास अंतर नहीं है। ऐसे में अगर आपका बजट कम है तो आप iPhone 13 खरीद सकते हैं। Multipl पर मिलने वाले ऑफर के साथ आप iPhone 13 को 61,022 रुपये में खरीद सकते हैं यानी इस पर 16,990 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस हिसाब से कंपनी आपको 21 परसेंट का डिस्काउंट दे रही है।
वो बात अलग है कि इस ऑफर का फायदा लेने के लिए आपको Multipl ऐप पर सेविंग प्लान क्रिएट करना होगा। इस ऑफर प्लान को क्रिएट करने के बाद ये 3 से 12 महीने तक वैलिड रहेगा। इसके बाद आप ऐप्पल के ऑफिशियल रिसेलर Maple स्टोर से नया iPhone 13 सबसे कम कीमत पर खरीद सकते हैं। राहत की बात ये भी है कि इसमें आप एक साथ पूरी पेमेंट करने से भी बच जाएंगे। आप फोन की पेमेंट 3 से 12 महीने के इंस्टॉलमेंट का शेड्यूल लेकर कर सकते हैं। इसके अलावा कस्टमर्स को एडिशनल 5 परसेंट का डिस्काउंट कई आईफोन पर Maple स्टोर से लेने पर मिलेगा। ये ऑफर अभी सभी आईफोन्स मॉडल्स के लिए है।