spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Oppo A78 5G in India: तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरे के साथ जल्द ही लॉन्च होगा ओप्पो का ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

Oppo A78 5G in India: ओप्पो ने मार्केट में कई स्मार्टफोन लॉन्च कर रखे हैं और कंपनी हर बार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन ही बाजार में उतारती है।  इसी में इसी साल कंपनी ने अपना 5G स्मार्टफोन ओप्पो ए77 5जी लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी ओप्पो ए78 5G को एशियाई मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

दरअसल IMEI डेटाबेस और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन में ओप्पो ए78 5G को देखा गया था। इस फोन को सिंगापुर से सर्टिफिकेट भी मिल चुका है जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि ओप्पो का ये लेटेस्ट A78 5G इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है।

OPPO A78 5G का डिजाइन

अगर ओप्पो ए78 5G के डिजाइन की बात करें तो ये काफी लाइट हो सकता है और फोन एक पतली बॉडी के साथ मिल सकता है।

OPPO A78 5G की बैटरी

ओप्पो A78 5G में तगड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आ रही है यानि फोन में 5000mAh की बैटरी होगी जिसमें 33W रैपिड चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। ये फोन ColorOS 13 पर काम करेगा। और कैमरे की बात करें तो फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है।

OPPO A78 5G के बाकी फीचर्स

ओप्पो ए78 5G के बाकी फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। ये फोन 5जी बैंड्स के साथ आएगा, जिसमें n5 / n7 / n38 / n44 / n66 5G बैंड मिलेगा, साथ ही फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा के अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, एलटीई, एनएफसी और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ मिलने की बात कही जा रही है।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts