spot_img
Tuesday, August 26, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

OPPO F21 Pro Offers: सिर्फ 2,300 रुपये में खरीदे 28 हजार का स्मार्टफोन,जानें क्या हैं ऑफर्स

OPPO F21 Pro Offers: मार्केट में ओप्पो के कई एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन हैं। इनमें से एक है ओप्पो एफ21 प्रो है जो लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। और लॉन्च के बाद से ही भारतीय बाजार में ओप्पो एफ21 प्रो काफी फेमस है, जो अब भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।

वैसे तो इस फोन की कीमत 28 हजार रुपये है लेकिन फिलहाल केवल 2,300 रुपये का मिल रहा है। दरअसल फोन पर 25,700 रुपये तक की छूट मिल रही है। अब आप चौंक गए होंगे कि वो कैसे तो आइए जानते हैं।

कहां मिल रहा है OPPO F21 Pro सस्ता

दरअसल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर OPPO F21 Pro अलग-अलग ऑफर्स के तहत सस्ते में खरीदा जा सकता है। यहां पर कीमत में कटौती, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। सारे ऑफर्स को अप्लाई करने के बाद फोन की कीमत 25,700 रुपये तक कम हो सकती है।

OPPO F21 Pro पर डिस्काउंट ऑफर

OPPO F21 Pro की कीमत 27,999 रुपये है लेकिन फ्लिपकार्ट पर इसे 21,999 रुपये में सेल के लिए लिस्ट किया गया है। जिसके बाद इस फोन की कीमत पर 6 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं बैंक और एक्सचेंज ऑफर के बाद इसकी कीमत और भी कम हो सकती है।

OPPO F21 Pro पर बैंक ऑफर्स

इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर OPPO F21 Pro अलग-अलग कार्ड ऑफर के साथ है। अगर आप Federal Bank के डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 2200 रुपये तक की छूट पा सकेंगे। वहीं Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 परसेंट तो Axis Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करन पर 1500 रुपये तक की बचत कर पाएंगे।

OPPO F21 Pro एक्सचेंज ऑफर

OPPO F21 Pro पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। हालांकि इसके लिए अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल का फोन चेंज करना होगा। अगर आप पूरा ऑफर लेने में कामयाब हो जाते हैं तो फोन की कीमत 17,500 रुपये तक की छूट पा सकेंगे। कुल मिलाकर सारे ऑफर्स के बाद OPPO F21 Pro को 2,300 रुपये में खरीद सकते हैं।

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts