spot_img
Wednesday, October 15, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OPPO Pad 2: ओप्पो की इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन लीक,जानिए पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिल सकता है और क्या खास

    OPPO Pad 2: जब से वर्क फ्रॉम होम कल्चर का चलन शुरु हुआ है तभी से एंड्रॉइड टैबलेट की मांग तेजी से बढ़ी है। इन डिमांड को ध्यान में रखते हुए शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसे कई बड़े ब्रैंड्स ने कई टैबलेट बाजार में उतारे हैं। इस लिस्ट में अब ओप्पो का नाम भी शामिल हो गया है। इसी कड़ी में OPPO भी एक नया टैब लॉन्च करने की तैयारी कर रखी है। हाल ही में कंपनी के अपकमिंग टैब से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है जिससे इसके प्रोसेसर और डिस्प्ले का खुलासा हुआ है।

    OPPO Pad 2 की लीक स्पेसिफिकेशन

    दरअसल गिजचाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार एक फेमस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने अपकमिंग ओप्पो पैड 2 के चिपसेट और डिस्प्ले का खुलासा किया है। इस टिप्सटर के मुताबिकव यूजर्स को

    ओप्पो पैड 2 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9000 एसओसी मिलेगा। साथ ही टैबलेट में एक स्क्रीन दी जाएगी।
    जो 2,800 x 2,000 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ मिलेगी।

    वैसे टैब के कैमरा और बैटरी को लेकर फिलहला कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन पिछली रिपोर्ट्स की बात करें तो इस अपकमिंग टैब में 10 इंच तक की स्क्रीन के साथ सिंगल रियर कैमरा दिया जा सकता है और बैटरी की बात करें तो 7 या 8 हजार एमएएच की बैटरी मिल सकती है।

    ये भी जान लें

    जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो की तरफ से अभी तक ओप्पो पैड 2 टैब की कीमत या लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन हाल ही में मिली लीक्स के मुताबिक पैड 2 टैबलेट को अगले साल यानी 2023 में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत 20,000 से 25,000 रुपये के बीच रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

    याद हो कि ओप्पो ने इस साल मई में भारत में ओप्पो पैड एयर टैबलेट शुरुआती कीमत 15,999 रुपये के साथ लॉन्च किया था। जिसमें कंपनी ने बड़ी 10.36-इंच की स्क्रीन और फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 7100mAh की बैटरी दी है। फोटो क्लिक करने के लिए रियर में 8MP का कैमरा मिलता है और फ्रंट में 5MP का कैमरा दिया गया है। टैबलेट को पावर के लिए कंपनी ने Oppo Pad Air Tab में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया है और कनेक्टिविटी के लिहाज से भी वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिये हैं।

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts