Oppo Reno 10 Series: जल्द ही भारत में ओप्पो की नई सीरीज के फोन लॉन्च हो सकते हैं। कुछ समय पहले ही स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo Reno 9 सीरीज के फोन्स को सॉन्च किया गया था और इनमें कई दमदार फीचर्स थे जैसे कि 120Hz तक रिफ्रेश रेट आदि। अपनी इस सीरीज में कंपनी ने Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+ लॉन्च किये थे। इन्हें भारत के साथ बाकी कई वैश्विक बाजारों में लॉन्च किए जाने की बात थी लेकिन अब कंपनी इसे लॉन्च नहीं करेगी बल्कि एक नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अगले महीने यानी फरवरी में भारत में Oppo Reno 10 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। जिसके फीचर्स देखकर आपके होश ही उड़ जाएंगे।
मिलेंगे ऐसे फीचर्स
लीक की मानें तो Oppo Reno 10 को फरवरी के पहले या दूसरे हफ्ते मे लॉन्च किया जा रहा है। हाल ही में Oppo Reno 10 Pro+ 5G को लेकर लीक सामने आ रहे हैं जिसमें कहा जा रहा है कि इसमें पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही कैमरा मॉड्यूल राउंड हो सकता है। फोन में पतले बेजल्स भी दिए जाने की उम्मीद है और एकदम नया कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। कहा तो ये भी जा रहा है कि Oppo Reno 10 Pro+ में पेरिस्कोप जूम कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+ स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में चीन में लॉन्च किए गए थे। वैनिला ओप्पो रेनो 9 के बेस वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 जो करीब 28,500 रुपये से शुरू होती है।
रेनो 9 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
Reno 9 सीरीज के स्मार्टफोन्स में फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट दिया गया है।
6.7 इंच का ओएलईडी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया होगा।
512GB तक स्टोरेज दी गई है।
32MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
Reno 9 में मीडियाटेक डाइमेंशन 8100-मैक्स प्रोसेसर दिया गया है।
Reno 9 Pro में स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर दिया जाएगा।
Reno 9 Pro+ में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC दिया गया है।