spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Oppo Smartwatch: लंबी बैटरी लाइफ के साथ आपको खूबसूरत लुक देगी ओप्पो स्मार्टवॉच, जानें इसके धांसू फीचर्स

    Oppo Smartwatch:  ओप्पो टेक्नोलॉजी की दुनिया में लगातार कदम बढ़ा रहा है। इसी कड़ी में ओप्पो ने चीन में एक नई स्मार्टवॉच Oppo Watch SE लॉन्च कर दी है। कंपनी की इस वॉच का नाम Apple Watch SE से मिलता जुलता है। इससे पहले ओप्पो ने हाल ही में वॉच 3 और वॉच 3 प्रो को भी लॉन्च किया था। अब जो वॉच लॉन्च की है वो लंबी बैटरी लाइफ के साथ धांसू फीचर्स भी लेकर आई है। तो जान लीजिए Oppo Watch SE की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स।

    Oppo Watch SE Specifications

    वॉच में एक रैक्टेंगुलर डायल 1.75-इंच AMOLED डिस्प्ले है।
    ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले भी सपोर्ट है।
    स्नैपड्रैगन 4100+ चिप से लैस है ये वॉच मे कस्टम अपोलो 4s को-प्रोसेसर, 1GB रैम और म्यूजिक स्टोर करने के लिए 8GB स्टोरेज से लैस है।
    आपको 24 घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस मॉनिटरिंग का सपोर्ट मिलेगा।
     100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट भी मिलता है।
    इतनी ही नहीं ओप्पो की इस स्मार्टवॉच में 400mAh बैटरी है और कंपनी का दावा है कि ये एक बार चार्ज करने पर 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।
    दो सबसे बड़ी खासियत eSIM और NFC सपोर्ट हैं।
    आप वॉच से कॉल डायल कर सकते हैं और वीचैट से किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं

    Oppo Watch SE की कीमत

    फिलहाल वॉच को चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन अगर हम इसकी कीमत की बात करते हैं तो 999 युआन यानि करीब 11,427 रुपये है।

    भारत में होगी लॉन्च?

    बता दें कि फिलहाल ओप्पो ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि भारत या किसी अन्य वैश्विक बाजार में लॉन्च करेगी या नहीं। क्योंकि कंपनी ने भारत में अब तक  Oppo watch 2, Oppo watch 3, Oppo watch 3pro को भी लॉन्च नहीं किया है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts