Oppo A17: इन दिनों टेक्नोलॉजी की दुनिया में नई स्मार्टवॉच से लेकर फोन तक बाढ़-सी आ गई है। इसी कड़ी में Oppo ने अपने नए Smartphone Oppo A17 को लॉन्च कर दिया है। Oppo A17 एक बजट फोन है जिसमें 50 MP का कैमरा दिया गया है। Oppo A17 को फिलहाल मलेशिया में लॉन्च किया गया है और भारत में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
Oppo A17 की कीमत
Oppo A17 की कीमत 599 मलेशियन रिंगिट यानी करीब 10,600 रुपये है।
ये कीमत 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज वेरियंट की है।
Oppo A17 को लेक ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।
Oppo A17 की स्पेसिफिकेशन
Oppo A17 में Dual SIM सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 12 Based Color OS 12.1.1 है।
Oppo A17 में 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले है ।
साथ ही मीडियाटेक Helio P35 प्रोसेसर।
4GB RAM के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।
प्राइमरी लेंस 50 MP का है।
दूसरा लेंस 2 MP का है।
सेल्फी के लिए 5 MP का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में Connectivity के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth और Micro USB पोर्ट है।
Oppo A17 में 5000mAh की बैटरी है।