spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    OTT platform: Netflix-Amazon Prime खरीदने का झंझट खत्म, Jio SIM से Free मिलेगा Subscription

    Netflix-Amazon Prime Free Subscription: कोरोना काल के बाद से OTT Platform का यूज ज्यादा हो गया है। अगर आप भी Netflix, Amazon Prime या Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं तो आपको थोड़ा रुक जाना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसका सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल रहा है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ चीजें करना जरूरी है।

    ये प्लान है बेस्ट

    Jio 599 Postpaid Plan सबसे बेस्ट साबित हो सकता है क्योंकि इस प्लान में आपको सबसे बेहतर सुविधाएं मिल सकती हैं। इस प्लान में Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। कंपनी 100 Data भी देती है। ये डाटा 100GB Rollover के साथ आता है। इसमें Unlimited Calling और SMS की सुविधाएं भी मिलती हैं।

    Jio 799 Postpaid Plan

    Jio 799 Postpaid Plan भी काफी बेहतर साबित हो सकता है। इसमें Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar का Subscription मिलता है साथ ही 150GB Data मिलता है। Unlimited Voice Calls और SMS की सुविधा इस प्लान में मिलती है। इसमें भी 200GB तक Data Rollover दिया जाता है।

    Jio 999 Postpaid Plan

    बता करें Jio 999 Postpaid Plan की तो ये प्लान भी कई सुविधाओं के साथ आता है। इसमें 200GB Internet Data दिया जाता है। साथ ही इसमें Unlimited Calls और SMS की सुविधा दी जाती है। इसमें Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। ये 500 Data Rollover की सुविधा के साथ आता है। इसमें फैमिली प्लान के साथ 3 एडिशनल सिम दी जाती हैं। अगर आप भी फ्री नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम खरीदना चाहते हैं तो आप इस प्लान को ले सकते हैं।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts