spot_img
Wednesday, September 17, 2025
-विज्ञापन-

More From Author

Pebble Endure Smartwatch: भारत में लॉन्च हुई पेबल स्मार्टवॉच, सिंगल चार्जिंग पर मिलेगी जबरदस्त बैटरी बैकअप

Pebble Endure Smartwatch: आज के समय में हर कोई स्मार्टवॉच पहनना काफी पसंद कर रहा है। आफटरऑल इससे आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद जो लग जाते हैं। अब स्मार्टवॉच की दुनिया में वियरेबल ब्रांड पेबल तेजी से आगे बढ़ रही है। कंपनी एक से बढ़कर एक फीचर्स वाली किफायती वॉच ला रही है और इसी कड़ी में इस बार कंपनी ने अपनी एक और नई स्मार्टवॉच भारत में पेश कर दी है, जिसका नाम एंड्योर है। इसमें तगड़ी बैटरी के साथ कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा भी कई सारे फीचर्स हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

Pebble Endure स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन

पेबल की एंड्योर स्मार्टवॉच में काफी टिकाऊ ग्लास से बना 1.46” AMOLED बेजल-लेस एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है।

फुल मेटल अलॉय केस शॉकप्रूफ बॉडी को ज्यादा पावर देता है और रफ हैंडलिंग का सामना कर सकता है।
इसका शानदार बेजल-लेस AMOLED अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले ऑलवेज ऑन फीचर के साथ आता है।

Pebble Endure स्मार्टवॉच के फीचर्स

इसके बाकी फीचर्स की बात करें तो पेबल की एंड्योर स्मार्टवॉच में 400 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 8 दिनों तक बिना रुके काम कर सकती है।

कंपनी का दावा है कि इस वॉच में ऑल राउंड हेल्थ सूट और मल्टी स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं।
डुअल चैम्फर्ड क्राउन इसे स्टाइलिश और नोटिफिकेशन एक्सेस करने में आसान बनाता है।
अगर आप स्विमिंग या कोई वाटर स्पोर्ट पसंद करते हैं तो आपके लिए एंड्योर वॉच सही रहेगी क्योंकि ये IP68 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ है जो तैरते समय हर स्ट्रोक की गिनती भी कर सकती है।
पेबल एंड्योर स्मार्टवॉच में वॉयस असिस्टेंड है।
स्मार्टवॉच उन्नत बीटी 5.0 जैसी कई सुविधाओं से लैस है।

Pebble Endure स्मार्टवॉच की कीमत

वॉच की उपलब्धता और कीमत की बात करें तो इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 4,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर्स पर भी सेल किया जा रहा है। आप इसे तीन कलर ऑप्शन्स- जेट ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मिलिट्री ग्रीन में खरीद सकते हैं।

 

 

Latest Posts

-विज्ञापन-

Latest Posts