POCO C50 vs Realme C30s vs Redmi A1: POCO ने एंट्री लेवल यूजर्स के लिए POCO C50 को लॉन्च कर दिया है वो भी ऐसे वक्त में जब 5G हर किसी के दिमाग में सबसे ऊपर है। POCO, Xiaomi के तहत काम करता है इसलिए ये तो साफ है कि पार्ट्स को शेयर किया जाएगा। बजट यूजर्स के पास इन दिनों बहुत सारे ऑप्शन नहीं हैं और यही वजह है कि मौजूदा बाजार में उनकी कीमत की तुलना करने के लिए पुराने फोन को लेना पड़ता है। अब जैसे कि POCO C50, Redmi A1 और Realme C30s की पसंद के साथ मेल खाता है लेकिन जब आप इसके डिजाइन, डिस्प्ले, कैमरा और बहुत कुछ के बारे में बात करते हैं तो काफी अलग हैं। आज हम आपको इन तीन फोन की तुलना विस्तार से करके बताएंगे कि आपको भारत में 7,000 रुपये से कम कीमत का बजट स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
किन बातों का ध्यान रखें
मौजूदा बाजार में एक बजट स्मार्टफोन खरीदना कोई मुश्किल काम नहीं है इसलिए क्योंकि विचार करने के लिए बहुत कम ऑप्शन हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको पैसे का बेस्ट प्राइस चुनने में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो आप इन बातों को ध्यान में रख सकते हैं।
जैसे अगर डिस्प्ले की बात की जाए तो Realme C30s में 6।5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो है।
Xiaomi Redmi A1 में 6।52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो है।
और वहीं POCO C50 के डिस्प्ले की बात की जाए तो इसमें 6।52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो Realme C30s एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Realme UI Go पर काम करता है,Xiaomi Redmi A1 Android 12 गो एडिशन पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है,POCO C50 Android 12 (Go edition) पर काम करता है।
कैसा है प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करें तो Realme C30s में ऑक्टा कोर प्रोसेसर, Xiaomi Redmi A1 में ऑक्टा कोर Mediatek MT6761 Helio A22 (12 nm) प्रोसेसर और POCO C50 में ऑक्टा कोर Mediatek MT6761 Helio A22 (12 nm) प्रोसेसर दिया गया है।
स्टोरेज वेरिएंट
अगर बात करें फोन के स्टोरेज वेरिएंट की तो Realme C30s यूजर्स के लिए 2GB RAM और 32GB स्टोरेज, 3GB RAM और 32GB स्टोरेज और 4GB RAM और 64GB स्टोरेज जबकि Xiaomi Redmi A1 यूजर्स के लिए 2GB RAM और 32GB स्टोरेज और 3GB RAM और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में तो वहीं POCO C50 यूजर्स के लिए 2GB RAM और 32GB स्टोरेज और 3GB RAM और 32GB स्टोरेज ऑप्शन में मिलता है।
कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
इस फोन्स के कैमरा सेटअप की बात की जाए तो Realme C30s के रियर में 8MP का पहला कैमरा और इसके फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Xiaomi Redmi A1 के रियर में f/2।0 अपर्चर के साथ 8 MP का पहला कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। तो वहीं POCO C50 के रियर में 8MP का पहला कैमरा और 8MP का दूसरा कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
अब अगर बात बैटरी बैकअप की बात की जाए जो कि किसी भी फोन की जान होती है तो Realme C30s में 10W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी, Xiaomi Redmi A1 में 5000mAh की बैटरी दी गई है और POCO C50 में 5000mAh की बैटरी 10W चार्जिंग को सपोर्ट के साथ दी गई है।
तीनों फोन्स की कीमत
सबसे आखिर में बात फोन की कीमत की तो Realme की ऑफिशियल साइट पर Realme C30s के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।
Xiaomi की ऑफिशियल साइट पर Xiaomi Redmi A1 के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है।
ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर POCO C50 के 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये है।