spot_img
Monday, October 20, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    Portronics Kronos X4: पानी में गिरने से भी खराब नहीं होगी ये स्मार्टवॉच! कम कीमत में फीचर्स भी है दमदार

    Portronics Kronos X4: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइन और कीमत के साथ स्मार्टवॉच आ रही हैं। इसी कड़ी में अब स्मार्टवॉच बाजार में पोर्ट्रोनिक्स की नई स्मार्टवॉच ने भी एंट्री कर ली है जिसका ऐलान कंपनी ने कर दिया है। खास बात है कि ये एक किफायती स्मार्टवॉच है जिसमें बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं। इस स्मार्टवॉच का नाम पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस एक्स4 है। तो चलिए बताते हैं आपको इसकी खासियत और कीमत।

    Portronics Kronos X4 स्पेसिफिकेशन

    पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस एक्स4 स्मार्टवॉच में एचडी रिजॉल्यूशन के साथ 1.85-इंच डिस्प्ले है

    वॉच में 100 से ज्यादा कस्टमाइजेश और डायनेमिक वॉच फेस है।

    फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एसपीओ2 सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटरस, ब्रीदिंग सेशन और स्लीप ट्रैकर मिलेगा।

    वॉच IP68 रेटिंग के साथ दी गई है जिसमें वॉटर रेसिटेंट है।

    दाईं तरफ एक बटन दिया गया है और स्पोर्ट्स के भी कई मोड दिए गए हैं।

    Portronics Kronos X4 के फीचर्स

    इसके अलावा पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस एक्स4 में कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एक बिल्ट-इन एचडी माइक्रोफोन है, एक स्पीकर भी है जिससे डायरेक्ट फोन कॉल की जा सकती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 मिलता है। इसकी बैटरी 260 mAh की दी गई है।

    Portronics Kronos X4 की भारत में कीमत

    पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस एक्स4 की कीमत 2,999 रुपये है। जिसे पोर्ट्रोनिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है।

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts