spot_img
Tuesday, October 14, 2025
More
    -विज्ञापन-

    More From Author

    PUBG Mobile Game: तालिबान लगाएगा PUBG Mobile पर बैन, बताई ये वजह

    PUBG Mobile Game: PUBG एक लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है। युवा पीढ़ी तो इसकी दीवानी है। लेकिन तालिबान ने PUBG को लेकर अहम फैसला लिया है। तालिबान ने लोकप्रिय Battle Royal Game Player Unknowns Battleground (PUBG Mobile) पर बैन लगाने की घोषणा की है। अब अगले तीन महीने में इस गेम को अफगानिस्तान में बैन कर दिया जाएगा। वो इसलिए कि इस गेम पर हिंसा को बढ़ावा देने के आरोप लगे हैं। जानकारी के अनुसार PUBG मोबाइल गेम पर अगले तीन महीने के अंदर बैन लगेगा और Tik-Tok ऐप को एक महीने के अंदर बंद करने की बात कही गई है। बैन की खबर के बाद कई इंटरनेट यूजर्स तालिबान के इस फैसले को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं। 

    तालिबान ने Websites पर लगाया बैन
    इससे पहले तालिबान ने करीब 2.3 करोड़ Websites को अफगानिस्तान के नागरिकों के लिए बैन कर दिया है। इसपर सरकार का कहना था कि वेबसाइट्स पर अनैतिक कंटेंट दिखाया जा रहा था। 

    भारत और पाकिस्तान में भी बैन है PUBG मोबाइल
    बता दें कि अफगानिस्तान पहला देश नहीं है जहां PUBG मोबाइल पर बैन लगाने जा रहा है। इस लिस्ट में भारत भी शामिल है। भारत में  2020 में इस गेम पर Chinese Servers में डेटा भेजने के चलते बैन लगाया था। पाकिस्तान भी इसमें पीछे नहीं है अफ्गानिस्तान से पहले भारत के साथ पाकिस्तान ने भी इस गेम पर हिंसा को बढ़ावा देने और बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने के चलते बैन लगाया गया है।

    और पढ़िए  –

    ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    फोटो गैलरी  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

    लाइफस्टाइल  से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

     

    Latest Posts

    -विज्ञापन-

    Latest Posts