- विज्ञापन -
Home Tech Realme 12+ 5G: 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए...

Realme 12+ 5G: 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुए दो नए स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

288
Realme 12+ 5G
Image Credit- Realme

Realme 12+ 5G: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) ने हालही में अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Realme 12+ 5G और Realme 12 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में आपको कई धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. वहीं इन स्मार्टफोन्स का लुक भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. साथ ही ये स्मार्टफोन 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ उतारे गए हैं.

Realme 12+ 5G Price

- विज्ञापन -

आपको बता दें कि कंपनी ने Realme 12+ 5G के 8जीबी+128जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 20,999 रुपए रखी है. इसके 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है. दूसरी तरफ Realme 12 5G के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए और 8GB RAM+128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपए तय की गई है.

कैसे हैं फीचर्स

अब इन स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5G, ब्लूटूथ 5.2, वाईफाई, जीपीएस, USB टाइप सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन प्रदान कराए हैं. साथ ही इनमें इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 रेटिंग, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे फीचर्स भी मिल रहे हैं.

पॉवर के लिए दोनों फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. वहीं Realme 12 5G में 45 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

शानदार कैमरा सेटअप

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने Realme 12+ 5G में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8MP का सेकंडरी कैमरा और एक 2MP का मैक्रो शूटर लेंस प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है.

वहीं Realme 12 5G में 108MP का मेन कैमरा, 8MP कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट कैमरा लेंस और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है. Realme 12+ 5G में 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 5जी चिपसेट और Realme 12 5G में 6.72 इंच डिस्प्ले के मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5G SoC चिपसेट प्रोसेसर प्रदान कराया गया है.

- विज्ञापन -